Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

North East Toilet and South West Entry Vastu। वास्तु दोष नॉर्थ ईस्ट टॉयलेट और साउथ वेस्ट एंट्री


Vastu Remedies: वास्तु शास्त्र घर की सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा को समझने का एक महत्वपूर्ण तरीका माना जाता है. जब कोई इंसान नया घर बनवाता है, तो उसकी सबसे बड़ी इच्छा यही होती है कि घर सुख, समृद्धि और सेहत लेकर आए, लेकिन अगर वास्तु दोष रह जाएं, तो अक्सर परेशानियां सामने आ जाती हैं. नॉर्थ ईस्ट दिशा को घर की सबसे शुभ दिशा माना जाता है, जबकि साउथ वेस्ट को स्थिरता और मजबूती की दिशा कहा गया है, अगर इन दोनों दिशाओं में गलतियां हो जाएं, जैसे नॉर्थ ईस्ट में टॉयलेट बनना या साउथ वेस्ट में एंट्री होना, तो यह बेहद गंभीर वास्तु दोष माने जाते हैं. इनका असर परिवार की सेहत, रिश्तों और कामयाबी पर सीधा पड़ सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.

वास्तु दोष की पहचान
एक बॉलीवुड डायरेक्टर का उदाहरण इस बात को और गहराई से समझाता है. उन्होंने नया बंगला बनवाया और जब उसका नक्शा जांचा गया, तो दो बड़े वास्तु दोष सामने आए-पहला, नॉर्थ ईस्ट में टॉयलेट और दूसरा, साउथ वेस्ट में एंट्री, ये दोनों ही वास्तु शास्त्र में सबसे खतरनाक दोषों में गिने जाते हैं.

क्यों नहीं होता समाधान आसान?
कई बार लोग सोचते हैं कि वास्तु दोष का कोई साधारण उपाय कर लिया जाए, लेकिन सच्चाई यह है कि कुछ दोष ऐसे होते हैं जिनकी कोई पक्की रेमेडी नहीं होती, अगर कोई विशेषज्ञ भी झूठा वादा कर दे, तो आगे चलकर परेशानी और बढ़ सकती है. यही कारण है कि सही सलाह यही है कि अगर नया घर बनाते समय ऐसे दोष सामने आएं, तो उनमें बदलाव करने की कोशिश करनी चाहिए, बजाय इसके कि बाद में महंगे और अधूरे उपाय किए जाएं.

असली घटना से सीख
डायरेक्टर साहब को सलाह दी गई थी कि इस घर में शिफ्ट न हों, लेकिन जब वे वहां रहने लगे, तो कुछ समय बाद गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं शुरू हो गईं, यह घटना साफ बताती है कि वास्तु दोष केवल मान्यताओं की बात नहीं, बल्कि जीवन पर गहरा असर डाल सकते हैं.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img