Tuesday, September 23, 2025
29 C
Surat

Shardiya Navratri Day 2: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन को उमड़ा सैलाब, मंदिरों में गूंजे जयकारे


Live now

Last Updated:

Shardiya Navratri Day 2 LIVE: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की गई. राजधानी के प्रमुख मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. विशेष श्रृंगार, भजन-कीर्तन और जयकारों से माहौल भक्तिमय…और पढ़ें

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन को उमड़ा सैलाब!

शारदीय नवरात्र का आज दूसरा दिन

Shardiya Navratri Day 2: नवरात्रि का पर्व राजधानी में पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है. सुबह से ही प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया. हर कोई मां के चरणों में माथा टेककर शक्ति, तप और संयम का आशीर्वाद मांग रहा है.

राजधानी के प्रसिद्ध मंदिरों में मां ब्रह्मचारिणी का विशेष श्रृंगार किया गया. जगह-जगह भजन-कीर्तन और मां की आराधना के कार्यक्रम आयोजित हुए. मंदिरों में गूंजते भजनों और “जय माता दी” के नारों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. श्रद्धालु घंटों लाइन में खड़े होकर माता के दर्शन करने पहुंचे.

मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं और बच्चों का खास उत्साह देखने को मिला. कई भक्त उपवास रखकर पूजा में शामिल हुए. भक्तों का कहना है कि नवरात्रि के इन पावन दिनों में मां ब्रह्मचारिणी की भक्ति से साधना, संयम और आत्मबल की प्राप्ति होती है.

भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष इंतज़ाम किए. पुलिस बल की तैनाती की गई और मंदिरों के आसपास यातायात को व्यवस्थित किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो.

नवरात्रि के इस दूसरे दिन राजधानी का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो उठा. हर मंदिर में मां की आराधना और जयकारों की गूंज सुनाई दी.

homedharm

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन को उमड़ा सैलाब!

Hot this week

शारदीय नवरात्रि में सुनें यह प्रसिद्ध महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र, शत्रुओं पर मिलेगी विजय, कार्य होंगे सफल

https://www.youtube.com/watch?v=442ewPgXHQ0धर्म Aigiri Nandini Mahishasura Mardini: शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img