Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Tips And Tricks: Navratri 2025 fashion tips | Dandiya night outfits | Navratri traditional fashion | lehanga choli look


Last Updated:

Tips And Tricks: नवरात्रि का त्योहार आते ही डांडिया नाइट्स की रौनक बढ़ जाती है. अगर आप भी इस बार स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक पाना चाहते हैं, तो पारंपरिक परिधान, एथनिक ज्वेलरी और सही मेकअप से खुद को खास बना सकते हैं. छोटे-छोटे टिप्स अपनाकर आप पार्टी में आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं.

नवरात्रि और डांडिया नाइट्स का मजा तब दोगुना हो जाता है जब आपका आउटफिट रंगीन, पारंपरिक और डांस के लिए आरामदायक हो। इस मौके पर लोग अपने पहनावे के जरिए पारंपरिक और आधुनिक स्टाइल का खूबसूरत मेल पेश करते हैं। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन डांडिया आउटफिट आइडिया और स्टाइलिंग टिप्स जो इस नवरात्रि आपके लुक को और भी खास बना देंगे।

नवरात्रि और डांडिया नाइट्स का मजा तब दोगुना हो जाता है. जब आपका आउटफिट रंगीन, पारंपरिक और डांस के लिए आरामदायक हो. इस मौके पर लोग अपने पहनावे के जरिए पारंपरिक और आधुनिक स्टाइल का खूबसूरत मेल पेश करते हैं. आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन डांडिया आउटफिट आइडिया और स्टाइलिंग टिप्स जो इस नवरात्रि आपके लुक को और भी खास बना देंगे.

कुर्ती और प्लाज़ो सेट हल्के कपड़े और चमकीले रंगों वाली कुर्ती डांडिया के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। बैंगनी-सुनहरा, लाल-गोल्ड जैसे बोल्ड और कॉन्ट्रास्टिंग कलर चुनें। कढ़ाईदार कुर्ती के साथ प्लेटेड या फ्लोरी प्लाज़ो पहनें। भारी चूड़ियाँ और झुमके इस लुक को पूरा करेंगे।

कुर्ती और प्लाज़ो सेट:
हल्के कपड़े और चमकीले रंगों वाली कुर्ती डांडिया के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. बैंगनी-सुनहरा, लाल-गोल्ड जैसे बोल्ड और कॉन्ट्रास्टिंग कलर चुनें. कढ़ाईदार कुर्ती के साथ प्लेटेड या फ्लोरी प्लाज़ो पहनें. भारी चूड़ियां और झुमके इस लुक को पूरा करेंगे.

स्टाइलिश अनारकली सूट फ्लेयर्ड अनारकली सूट डांस के दौरान आरामदायक और आकर्षक लुक देते हैं। इनके साथ भारी झुमके, चूड़ियाँ और मिरर वर्क ज्वेलरी पहनकर अपना स्टेटमेंट लुक बनाएँ।

स्टाइलिश अनारकली सूट:
फ्लेयर्ड अनारकली सूट डांस के दौरान आरामदायक और आकर्षक लुक देते हैं. इनके साथ भारी झुमके, चूड़ियां और मिरर वर्क ज्वेलरी पहनकर अपना स्टेटमेंट लुक बनाएं.

कॉटन या बनारसी साड़ी/लहंगा पीच, मिंट ग्रीन, लैवेंडर जैसे हल्के और खूबसूरत शेड्स की कॉटन या बनारसी साड़ी/लहंगा पहनें। ये साधारण लगते हुए भी बेहद एलिगेंट लगते हैं। मिनिमल ज्वेलरी और गजरा पहनकर लुक को ग्रेसफुल बनाएँ।

कॉटन या बनारसी साड़ी/लहंगा:
पीच, मिंट ग्रीन, लैवेंडर जैसे हल्के और खूबसूरत शेड्स की कॉटन या बनारसी साड़ी/लहंगा पहनें. ये साधारण लगते हुए भी बेहद एलिगेंट लगते हैं. मिनिमल ज्वेलरी और गजरा पहनकर लुक को ग्रेसफुल बनाएं.

चमकीले रंगों वाला लहंगा-चोली रंग-बिरंगे और मिरर वर्क या कढ़ाई वाले लहंगे इस सीज़न की पहली पसंद हैं। रॉयल ब्लू, नीला, गुलाबी, और ब्राइट येलो जैसे रंगों के लहंगे खूब पसंद किए जाते हैं। इनके साथ फुलकारी दुपट्टा या नेट दुपट्टा कैरी करें।

चमकीले रंगों वाला लहंगा-चोली:
रंग-बिरंगे और मिरर वर्क या कढ़ाई वाले लहंगे इस सीज़न की पहली पसंद हैं. रॉयल ब्लू, नीला, गुलाबी, और ब्राइट येलो जैसे रंगों के लहंगे खूब पसंद किए जाते हैं. इनके साथ फुलकारी दुपट्टा या नेट दुपट्टा कैरी करें.

ब्राइट साड़ियाँ हल्की वर्क और चमकदार रंगों वाली साड़ियाँ भी डांडिया नाइट के लिए परफेक्ट हैं। लो बन, साइड प्लेट्स या खुले बालों के साथ इन्हें स्टाइल करें। पारंपरिक नथ या सिंदूरी बिंदी लगाकर लुक को ट्रेडिशनल टच दें।

ब्राइट साड़ियां:
हल्की वर्क और चमकदार रंगों वाली साड़ियां भी डांडिया नाइट के लिए परफेक्ट हैं. लो बन, साइड प्लेट्स या खुले बालों के साथ इन्हें स्टाइल करें. पारंपरिक नथ या सिंदूरी बिंदी लगाकर लुक को ट्रेडिशनल टच दें.

मिरर वर्क वाला घाघरा मैरून-गोल्ड या रॉयल ब्लू जैसे कॉम्बिनेशन वाला मिरर वर्क घाघरा पहनें। फुल फ्लेयर्ड घाघरे और चोली पर कढ़ाई वाले डिज़ाइन बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। बालों में गजरा और पारंपरिक आभूषण पहनकर क्लासिक लुक पूरा करें।

मिरर वर्क वाला घाघरा
मैरून-गोल्ड या रॉयल ब्लू जैसे कॉम्बिनेशन वाला मिरर वर्क घाघरा पहनें. फुल फ्लेयर्ड घाघरे और चोली पर कढ़ाई वाले डिज़ाइन बाजार में आसानी से मिल जाते हैं. बालों में गजरा और पारंपरिक आभूषण पहनकर क्लासिक लुक पूरा करें.

फ्यूजन स्टाइल गाउन और दुपट्टा मॉडर्न गाउन के साथ पारंपरिक दुपट्टा पहनकर फ्यूजन लुक ट्राई करें। हल्की कढ़ाई या ज़री वाले गाउन चमक बढ़ाते हैं। हैवी ज्वेलरी की जगह मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ इस लुक को कम्फ़र्टेबल और स्टाइलिश बनाएँ।

फ्यूजन स्टाइल गाउन और दुपट्टा:
मॉडर्न गाउन के साथ पारंपरिक दुपट्टा पहनकर फ्यूजन लुक ट्राई करें. हल्की कढ़ाई या ज़री वाले गाउन चमक बढ़ाते हैं. हैवी ज्वेलरी की जगह मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ इस लुक को कम्फ़र्टेबल और स्टाइलिश बनाएं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

डांडिया नाइट्स सिर्फ डांस ही नहीं, बल्कि आपके लुक को भी चाहिए ग्लैमरस टच


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/fashion-tips-and-tricks-dandiya-nights-dance-ke-saath-glamorous-look-kaise-paye-navratri-special-outfits-local18-9656247.html

Hot this week

बालायाम योग क्या है और बालों के लिए इसके फायदे व सच्चाई.

Last Updated:September 23, 2025, 13:15 ISTबालायाम योग में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img