Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद


Last Updated:

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने पेरासिटामोल के इस्तेमाल पर बड़ा दावा किया है. ट्रंप का कहना है कि गर्भावस्था में पेरासिटामोल (टाइलेनॉल ) का उपयोग करने से बच्चों में ऑटिज्म का खतरा बढ़ सकता है. पैरासिटामोल दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली दवाओं में से एक है.

ये दवा बुखार और दर्द को कम करने के लिए घर-घर में मिलती है. लेकिन कुछ समय से यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या पैरासिटामोल लीवर के लिए हानिकारक हो सकती है? और अगर हां, तो कितनी डोज लेने पर लीवर खराब होने का खतरा होता है? ट्रंप के बयान के बाद अब इस विषय पर चर्चा बढ़ गई है, तो आइए, इस विषय को साफ-साफ समझते हैं.

पैरासिटामोल किस चीज की दवा है

पैरासिटामॉल एक सामान्य दर्दनाशक और बुखार कम करने वाली दवा है, जो कि हल्के से मध्यम दर्द, जैसे सिरदर्द, दांत दर्द, पीरियड के दर्द, या सर्दी-जुकाम में आराम देने के लिए ली जाती है. यह दवा ज्यादातर डॉक्टरों द्वारा सलाह के बिना भी ली जाती है क्योंकि इसे सुरक्षित माना जाता है. अधिकांश घरों में इस दवाई का उपयोग किया जाता है. इसलिए इसके फायदे-नुकसान के बारे में हर कोई जानना चाहता है.

लीवर पर पैरासिटामॉल का प्रभाव कैसे होता है?

पैरासिटामॉल शरीर में टूटने के बाद लीवर के जरिए खत्म होती है. जब सही मात्रा में ली जाती है, तो यह सुरक्षित रहती है और लीवर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती. लेकिन अगर दवा की मात्रा निर्धारित से ज्यादा हो जाए, तो लीवर को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है. डॉक्टरों और विशेषज्ञों के अनुसार, अधिक मात्रा में पैरासिटामॉल लेने से लीवर की कोशिकाएं प्रभावित हो सकती हैं, जिससे लीवर फेलियर यानी लीवर खराब होने का खतरा बन जाता है. खासकर अगर व्यक्ति शराब का सेवन करता हो या पहले से लीवर की बीमारी से ग्रस्त हो.

कितना डोज खतरनाक हो सकता है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अन्य स्वास्थ्य संस्थान बताते हैं कि अडल्ट के लिए दिन में 4 ग्राम (4000 मिलीग्राम) तक पैरासिटामॉल लेना सुरक्षित माना जाता है. लेकिन यह मात्रा कुछ विशेष मामलों में कम हो सकती है-

  • बच्चों के लिए डॉक्टर द्वारा तय की गई डोज़ से अधिक नहीं लेनी चाहिए.
  • जो लोग शराब पीते हैं या लीवर से संबंधित कोई बीमारी रखते हैं, उनके लिए 2 से 3 ग्राम से ज्यादा लेना खतरनाक हो सकता है.
  • लंबे समय तक बिना डॉक्टर की सलाह के अधिक डोज़ लेना बेहद खतरनाक होता है.

ओवरडोज के लक्षण

अगर किसी ने जरूरत से ज्यादा पैरासिटामोल ले ली है, तो शुरुआती लक्षण में उल्टी, मतली, पेट दर्द, पसीना आना और कमजोरी शामिल हो सकते हैं. अगर समय पर इलाज न मिले, तो ये लक्षण गंभीर लीवर खराबी में बदल सकते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में इस दवाई का अधिक उपयोग करने से बचना चाहिए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व भर में पैरासिटामॉल ओवरडोज़ से होने वाली लीवर की समस्याएं अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों में एक बड़ी वजह हैं. लेकिन सही डोज  और समय पर इलाज से इसका जोखिम काफी कम हो जाता है.

विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों के अनुसार पैरासिटामोल सही मात्रा में ली जाए तो यह सुरक्षित दवा है. लेकिन ओवरडोज़ होने पर यह लीवर के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकती है. खासकर वे लोग जो नियमित शराब पीते हैं या पहले से लीवर से जुड़ी समस्या रखते हैं, उन्हें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. अगर आपको लगता है कि पैरासिटामोल आपके लिए सही नहीं है, तो आप डॉक्टर से सलाह लेकर अन्य दर्दनाशक दवाएं ले सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

img

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें Bharat.one ऐपया वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-can-paracetamol-cause-liver-damage-or-other-serious-health-issues-9657228.html

Hot this week

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...

Topics

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img