Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Star fruit Benefits: वेट लॉस से लेकर स्किन को जवां भी बनाता है कमरख, यहां जानें इसके अनगिनत फायदे


Last Updated:

Ambala News: भारत में यूं तो बहुत से फल पाए जाते हैं, लेकिन कमरख में कई विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं. इसका स्वाद थोड़ा खट्टा और थोड़ा मीठा होता है.

local 18

भारत में यूं तो बहुत से फल पाए जाते है, लेकिन कमरख, जिसे लोग स्वाद खट्टा-मीठा होता है. ये आमतौर पर बारिश के मौसम में मिलता है.  इसे कई तरह से खाया जा सकता है – कच्चा, पका, अचार या जूस के रूप में. कमरख सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसमें विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को ताकत और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं.

local 18

कमरख में ऐसे तत्व होते हैं, जो पेट की गैस, एसिडिटी और कब्ज़ जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं.
इसे खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और खाना जल्दी पचता है.

Bharat.one

कमरख में भरपूर विटामिन C होता है और ये शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है.
इससे सर्दी, खांसी और वायरल इंफेक्शन से बचाव होता है.

Bharat.one

कमरख का सेवन लीवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है. यह फैटी लिवर और जिगर से जुड़ी समस्याओं को कम करने में भी लाभकारी है.

Bharat.one

डायबिटीज़ के मरीज, कमरख का सेवन कर सकते हैं और
इसमें ऐसे तत्व हैं जो ब्लड शुगर को संतुलित रखने में मदद करते हैं.

Bharat.one

कमरख कैलोरी में कम और फाइबर में ज्यादा होता है,
इसका सेवन भूख को नियंत्रित करता है और फैट कम करने में मदद करता है.

Bharat.one

कमरख में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C त्वचा को दाग-धब्बों से बचाते हैं और चेहरे को चमकदार बनाते हैं.
बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बाल झड़ते कम हैं.

Bharat.one

कमरख खाने से कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है,यह हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है.

Bharat.one

गर्मियों में कमरख खाने से शरीर में पानी की कमी दूर होती है और यह शरीर को हाइड्रेटेड और फ्रेश रखता है.

Bharat.one

इसका खट्टा-मीठा स्वाद मजेदार होता है. इसे जूस बनाकर भी पी सकते हैं. ध्यान दें ज्यादा मात्रा में अमरख खाने से पेट में हल्की एसिडिटी या जलन हो सकती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

वेट लॉस से लेकर स्किन को बेदाग भी बनाता है कमरख, यहां जानें इसके अनगिनत फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-health-benefits-of-star-fruit-kamrakh-khane-ke-fayde-local18-9657833.html

Hot this week

Topics

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img