Last Updated:
Shri Ashtalakshmi Mandir Texas: टेक्सास के श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में 90 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा स्थापित है जो भारतीय आस्था का बड़ा प्रतीक है. इस मंदिर में मां लक्ष्मी के आठ स्वरूपों की पूजा होती है और यहां नियमित हवन, यज्ञ और भजन-कीर्तन होते हैं. प्राण प्रतिष्ठा का नेतृत्व चिन्नाजीयर स्वामीजी ने किया और भारतीय समुदाय ने इसे मिलकर बनाया है. नवरात्रि, दीपावली और हनुमान जयंती पर यहां हजारों श्रद्धालु आकर दर्शन और पूजा करते हैं.
टेक्सास श्री अष्टलक्ष्मी मंदिरमंदिर का महत्व और मान्यताएं
श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर का नाम देवी लक्ष्मी के आठ स्वरूपों पर रखा गया है. यहां मां लक्ष्मी के सभी आठ रूपों की पूजा होती है और इसे समृद्धि, धन और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. भक्तों का विश्वास है कि यहां पूजा करने से जीवन में बरकत आती है, सुख-समृद्धि बढ़ती है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं. यह मंदिर हिंदू धर्म के कई बड़े त्योहारों का केंद्र है, जैसे नवरात्रि, रामनवमी, दीपावली और हनुमान जयंती. इन अवसरों पर मंदिर में भव्य आयोजन होते हैं और हजारों लोग शामिल होते हैं.
View this post on Instagram







