तनाव कम करने के लिए अपनाएं 5 आसान तरीके | Natural Ways To Reduce Stress
डीप ब्रीदिंग और मेडिटेशन – जब मन बहुत ज्यादा परेशान हो, तो सबसे आसान तरीका है कुछ देर गहरी सांस लेना. 5-10 मिनट तक आंखें बंद करके धीरे-धीरे लंबी सांस लें और छोड़ें. यह तरीका दिमाग को शांत करता है और तनाव को तुरंत कम करने में मदद करता है. साथ ही रोज 10-15 मिनट मेडिटेशन करना भी बहुत फायदेमंद होता है. इससे मन शांत होता है और नकारात्मक सोच धीरे-धीरे दूर होने लगती है.
नियमित रूप से एक्सरसाइज करें – एक्सरसाइज न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखती है, बल्कि मानसिक तनाव को भी दूर करती है. सुबह-सुबह पार्क में टहलना, हल्की दौड़ लगाना, योग करना या सिर्फ 15-20 मिनट स्ट्रेचिंग करना भी बहुत फायदेमंद होता है. व्यायाम से शरीर में फील गुड हार्मोन बढ़ते हैं, जिससे मूड अच्छा होता है और चिंता कम होती है.
सोशल मीडिया से ब्रेक लें – हर वक्त मोबाइल फोन और सोशल मीडिया पर रहना भी तनाव बढ़ाता है. दूसरे लोगों की लाइफ देखकर अक्सर हम खुद को कमतर समझने लगते हैं. इसलिए दिन में कुछ घंटे के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाएं. उस समय का इस्तेमाल किताब पढ़ने, म्यूजिक सुनने या किसी पुराने शौक को फिर से अपनाने में करें. यह दिमाग को सुकून देता है और तनाव को कम करता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-simple-ways-to-reduce-stress-and-relax-your-mind-naturally-tanav-kam-karne-ke-tarike-ws-e-9658480.html