नजर, जादू-टोना या तंत्र-मंत्र के लक्षण क्या हैं?
जब आंखों के नीचे काले घेरे बनने लगें, चेहरा फीका लगे या अचानक लाल-पीला दिखाई देने लगे, तो ये संकेत हो सकते हैं कि कोई निगेटिव असर है.
2. हर काम बिगड़ना
अगर आप कोई जरूरी काम कर रहे हैं और आखिरी वक्त पर वो अटक जाए या बिगड़ जाए, तो ये सामान्य नहीं होता.
बार-बार ऐसा होना भी एक संकेत है कि आपके आसपास की ऊर्जा सही नहीं है.

अगर बिना किसी वजह के बार-बार स्किन पर एलर्जी या मुंहासे दिखने लगें तो भी सतर्क हो जाना चाहिए.
6. हर समय आलस और चिड़चिड़ापन
किसी बात में मन न लगना, गुस्सा आना, छोटी-छोटी बातों पर तनाव होना, ये भी संकेत हैं कि मानसिक ऊर्जा प्रभावित हो रही है.
बिना डाइटिंग या एक्सरसाइज़ के अचानक वजन कम हो जाना या बाल झड़ने लगना भी संकेत हैं.
8. पूजा-पाठ में मन न लगना
अगर आप पूजा करते हैं और वहां बैठते ही घबराहट, बेचैनी या अजीब डर लगने लगे तो ये भी नजर दोष या तंत्र असर हो सकता है.

आसान घरेलू उपाय
एक मुट्ठी पीली सरसों में थोड़ा सा नमक मिलाकर सिर से 7 बार उल्टी दिशा में घुमाएं और फिर उसे जला दें.
2. लाल मिर्च उपाय
7 साबुत लाल मिर्च लेकर किसी के सिर से वारें और उसे आग में जला दें. ऐसा मंगलवार या शनिवार को करें.
नींबू को चार टुकड़ों में काटकर उस पर कपूर लगाएं और किसी सुनसान चौराहे पर रख दें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
4. काले धागे या ताबीज का इस्तेमाल
अनुभवी पंडित या साधक से ऊर्जा के अनुसार मंत्रित धागा या ताबीज़ बनवाकर हाथ या गले में पहनें.
रुई की बत्ती को सरसों के तेल में भिगोकर, उसे जलाएं और उसका धुआं घर में फैलाएं. इससे नकारात्मकता हटती है.
ध्यान रखने वाली बातें
2. ये भारतीय परंपरा और अनुभवजन्य उपायों पर आधारित हैं, जिन्हें लोगों ने अपने अनुभव से आजमाया है.
3. अगर कोई लक्षण लंबे समय तक बना रहे, तो मेडिकल सलाह जरूर लें.
आपके जीवन में सुख, शांति और तरक्की बनी रहे, यही हमारी शुभकामना है, अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो इसे दूसरों तक ज़रूर पहुंचाएं और कमेंट में बताएं कि आपने इनमें से क्या-क्या अनुभव किया है.