Last Updated:
Ice on Face Benefits and Risks: चेहरे पर बर्फ लगाने से स्किन की सूजन कम होती है और निखार बढ़ता है. हालांकि बर्फ का इस्तेमाल सही तरीके से करना चाहिए, वरना स्किन को नुकसान भी हो सकता है. बर्फ का यूज सावधानी से करना चाहिए.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो बर्फ लगाने से चेहरे की स्किन की सूजन कम होती है. जब आप बर्फ चेहरे पर लगाते हैं, तो ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाती हैं, जिससे त्वचा की लालिमा और सूजन कम हो जाती है. इसके अलावा बर्फ लगाने से त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे चेहरा चमकदार नजर आता है. बहुत से लोग बर्फ का इस्तेमाल मुंहासे या पिंपल्स के इलाज में भी करते हैं, क्योंकि यह त्वचा को ठंडक देता है और जलन को कम करता है.
चेहरे पर बर्फ लगाने के लिए बर्फ को सीधे त्वचा पर लगाने से बचें. बेहतर होगा कि बर्फ को साफ कपड़े या तौलिये में लपेटकर ही चेहरे पर लगाएं. इसे 1-2 मिनट तक रखें और फिर कुछ देर रुककर दोबारा लगाएं. दिन में 2-3 बार बर्फ लगाने से फायदे मिल सकते हैं. ज्यादा देर तक या बार-बार बर्फ लगाने से बचना चाहिए. खासकर अगर आपकी त्वचा संवेदनशील हो तो डॉक्टर की सलाह लेना बेहतर होता है. अपनी मर्जी से स्किन पर कोई एक्सपेरिमेंट करने से बचें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-is-applying-ice-on-face-beneficial-or-harmful-know-the-truth-chehre-par-barf-lagane-se-kya-hota-hai-ws-e-9658589.html