Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Navratri 2025: नवरात्र में करें इस मंत्र का जाप, मिलेगा सौभाग्य, खत्म होगी विपत्ति


शारदीय नवरात्रि चल रही है दुर्गा मंदिरों में माता रानी की पूजा आराधना चल रही है. नवरात्रि का आज दूसरा दिन है और आज के दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा आराधना का विधान है .ऐसी स्थिति में 9 दिनों तक माता रानी अपने भक्तों के बीच में भी रहेगी 9 दिनों तक विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करके व्रत करने से माता दुर्गा की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है. ऐसी स्थिति में नवरात्रि के दौरान अगर आप दुर्गा चालीसा के साथ मां दुर्गा के बीज मंत्र का जाप करते हैं.इससे कई गुना फल की भी प्राप्ति होती है .नवरात्र के समय खासकर श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ भी करना चाहिए .धार्मिक मान्यता के अनुसार अगर आप दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं. उसके मंत्र का जाप करते हैं तो जीवन में सुख शांति और शक्ति की अनुभूति भी प्राप्त होती है.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. जिसमें एक शारदीय नवरात्रि दूसरा चैत्र नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि होती है. नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी की पूजा आराधना किया जाता है.लेकिन इस बार शारदीय नवरात्रि 10 दिनों तक है ऐसी स्थिति में मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से जीवन की सभी विपत्तियों से मुक्ति मिलती है साथ ही सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है.

रोग से मुक्ति के लिए करे इस मंत्र का जाप 
रोगानशेषानपहंसि तुष्टा

रुष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान्।

त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां

त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति।

विपत्ति नाश के लिए करे इस मंत्र का जप 
करोतु सा न: शुभहेतुरीश्वरी

शुभानि भद्राण्यभिहन्तु चापद:।

सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करे इस मंत्र जप

देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।

रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।

कल्याण प्राप्ति के लिए करे इस मंत्र का जप 
सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।

शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तु ते।।

शक्ति प्राप्त करने के लिए करे इस मंत्र का जप

सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्तिभूते सनातनि।

गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोस्तु ते।।
इसके अलावा अगर आप इन मंत्र का जाप कर रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मां दुर्गा के मंत्रों का जाप लाल चंदन की माला से करना उत्तम माना जाता है.

Hot this week

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img