Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

घास है या अजूबा! युवाओं की सबसे बड़ी समस्या ‘हेयरफॉल’ का शर्तिया इलाज


Last Updated:

Bhringraj Benefits: डॉ आरसी द्विवेदी Bharat.one को बताते हैं कि भृंगराज का उपयोग बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए किया जाता है. यह बालों के झड़ने, सफेद होने, रूसी और अन्य त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करने में बहुत फायदेमंद माना जाता है.

छतरपुर. कहते हैं कि सेहत और श्रृंगार यह दोनों ही इंसान को खूबसूरत बनाते हैं लेकिन जब सिर के बाल ही झड़ने लगें, तो टेंशन तो हो ही जाती है. हालांकि इस टेंशन को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक ऐसी घास भी पाई जाती है, जिसे झड़ते बालों का रामबाण इलाज माना जाता है. दरअसल यह घास सड़क किनारे या आपके घर में भी उग आती है. इस घास को भृंगराज या भंगरिया के नाम से भी जाना जाता है. इसके पत्ते छोटे और नुकीले होते हैं और इसके फूल सफेद या पीले होते हैं. बालों को खूबसूरत बनाने के साथ ही काला और घना बनाने के लिए आप भृंगराज का उपयोग कर सकते हैं.

छतरपुर के आयुर्वेदिक डॉ आरसी द्विवेदी Bharat.one को बताते हैं कि जिले में भृंगराज का पौधा आसानी से मिल जाता है क्योंकि यह बारिश के मौसम में अपने आप ही सड़क, नालों, तालाब या खेत किनारे देखने को मिल जाता है. इसके अलावा आप इसे घर पर भी लगा सकते हैं. यह आसानी से प्राइवेट या सरकारी नर्सरी में मिल जाता है.
बालों की समस्याओं का रामबाण इलाज
डॉ द्विवेदी बताते हैं कि भृंगराज पौधे का उपयोग बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए किया जाता है. यह बालों के झड़ने, सफेद होने, रूसी और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.

बालों को झड़ने से रोकता है
वह आगे बताते हैं कि जिन लोगों के बाल झड़ते हैं, उनके लिए यह औषधि का काम करता है. भृंगराज तेल बालों को मजबूत बनाता है, उनका झड़ना कम करता है और समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकता है.

काले बालों को सफेद होने से रोकता है
डॉक्टर द्विवेदी बताते हैं कि भृंगराज बालों को सफेद होने से रोकता है. भृंगराज की पत्तियों के रस और तेल को मिलाकर हर दिन सिर पर मालिश करने से काले बाल सफेद होने से बच जाते हैं.

उपयोग का तरीका
डॉ आरसी द्विवेदी बताते हैं कि इसका तेल भी बनाया जाता है. अगर आपके घर में सरसों या नारियल तेल है, तो उसे गर्म कर लें. इसके बाद उसमें भृंगराज की पत्तियां या पाउडर मिलाकर पका लें. इसके अलावा आप भृंगराज की पत्तियों को गर्म सरसों या नारियल तेल में डालकर बालों में लगा सकते हैं. हालांकि कुछ लोग इसकी ताजा पत्तियों को चबाकर या पाउडर के रूप में भी सेवन करते हैं लेकिन सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

authorimg

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घास है या अजूबा! युवाओं की सबसे बड़ी समस्या ‘हेयरफॉल’ का शर्तिया इलाज

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bhringraj-benefits-on-hair-its-plant-can-grow-anywhere-local18-9657922.html

Hot this week

बलिया के मिश्रा जी का फेमस समोसा, हर बाइट में मिलेगा पनीर का स्वाद

बलिया का स्ट्रीट फूड इन दिनों एक खास...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img