Last Updated:
Blood Test for Fever: अगर बुखार 3-4 दिन से ज्यादा समय तक बना रहे, तो डॉक्टर से मिलकर अपना ब्लड टेस्ट कराएं. अगर बुखार आने पर गंभीर लक्षण दिखें, तो 1-2 दिन में एक्सपर्ट की सलाह लेकर ब्लड टेस्ट कराना जरूरी होता है.

इंडियन एयरफोर्स के पूर्व मेडिकल ऑफिसर और फिजीशियन डॉ. वरुण चौधरी ने Bharat.one को बताया कि वायरल फीवर आमतौर पर 4-5 दिन में ठीक हो जाता है, लेकिन अगर फीवर डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड या अन्य संक्रमण के कारण हो, तो इसे ठीक होने में लंबा वक्त लगता है. अगर किसी को 3-4 दिन तक बुखार की समस्या रहे, तो डॉक्टर से सलाह लेकर ब्लड टेस्ट कराना चाहिए. जब बुखार के साथ कमजोरी, सिरदर्द, त्वचा पर दाने, सांस लेने में तकलीफ या ठंड लगने जैसे लक्षण हों, तब जल्द से जल्द ब्लड टेस्ट कराना चाहिए. ब्लड टेस्ट से पता चलेगा कि शरीर में वायरल संक्रमण है या बैक्टीरियल. उसी हिसाब से ट्रीटमेंट किया जाता है. बैक्टीरियल इंफेक्शन में मरीजों को एंटीबायोटिक देने की जरूरत पड़ती है.
एक्सपर्ट की मानें तो उन लोगों को जल्दी ब्लड टेस्ट कराना चाहिए, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है या जो पहले से क्रॉनिक डिजीज से जूझ रहे हैं. अगर लोगों को बुखार के साथ किसी भी प्रकार के गंभीर लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से संपर्क करें और ब्लड टेस्ट करवाएं. इससे बीमारी का सही पता चलेगा और समय रहते उचित इलाज शुरू किया जा सकेगा, जिससे जटिलताओं से बचा जा सकता है. बुखार को हल्के में न लें और सही समय पर जांच कराना हमेशा बेहतर होता है.

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-when-should-you-get-blood-test-for-fever-doctor-explains-bukhar-aane-par-blood-test-kab-karna-chahiye-9657931.html