Last Updated:
Peepal Leaves Benefits: पीपल के पत्तों में कई औषधीय गुण होते हैं, जो पाचन, इम्यूनिटी, हार्ट और रेस्पिरेटरी सिस्टम के लिए फायदेमंद होते हैं. रोज 5 पीपल के पत्ते चबाने से पेट की कई समस्याएं दूर होती हैं और इम्यूनिटी मजबूत होती है.
पीपल के पत्ते चबाने से पेट की सेहत में सुधार हो सकता है.हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पीपल के पत्ते चबाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. ये पाचन में सुधार करते हैं और गैस, एसिडिटी, कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करते हैं. इनके सेवन से खाना आसानी से पचता है और पेट की समस्याएं कम होती है. पीपल के पत्तों में ऐसे तत्व होते हैं, जो पेट की सूजन और दर्द को भी कम करते हैं, जिससे पेट से जुड़ी परेशानियां खत्म होती हैं.
पीपल के पत्ते रेस्पिरेटरी सिस्टम के लिए भी लाभकारी हैं. यह अस्थमा, गले में खराश और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों में राहत देते हैं. इसके एंटीइंफ्लेमेटरी गुण फेफड़ों की सूजन को कम करते हैं और सांस लेने में आसानी होती है. अगर आपको सांस लेने में तकलीफ होती है, तो पीपल के पत्ते चबाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-benefits-of-chewing-peepal-leaves-daily-boost-immunity-improve-digestion-peepal-ke-patte-ke-fayde-ws-e-9660776.html







