Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Imarti Recipe: घर में ही झटपट बनाएं रसभरी इमरती, करें ये स्टेप्स फॉलो; हर कोई करेगा तारीफ – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Imarti Recipe: इमरती का नाम सुनते ही मुंह में मिठास घुल जाती है. जलेबी और इमरती भारत की पारंपरिक मिठाइयां (Indian Sweets) हैं. इसके हर लपेटे में घुली चाशनी की मिठास को खाने के शौकीन भूल नहीं पाते. इसे आप घर में भी इस विधि से आसानी से बना सकते हैं.

LOCAL 18

  अगर मिठाई का जिक्र हो और इमरती का नाम न आए तो मिठास अधूरी रह जाती है. बाजार में मिलने वाली इमरती का स्वाद लाजवाब होता है, लेकिन कई बार मिलावट और शुद्धता को लेकर मन में संदेह रहता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो घर पर ही हलवाई जैसी लच्छेदार और कुरकुरी इमरती बना सकते हैं

LOCAL 18

हलवाई जैसी इमरती घर पर बनाना मुश्किल नहीं बल्कि आसान है.थोड़ी सी मेहनत और सही तकनीक से आप भी त्योहारों पर मेहमानों को अपनी किचन की खास मिठास से चौंका सकते हैं.

LOCAL 18

इमरती बनाने के लिए सबसे पहले जरूरी है. धुली उड़द की दाल. लगभग 2 कप दाल को चार से पांच घंटे तक पानी में भिगोकर रखें. इसके बाद इसे मिक्सर में बहुत बारीक पीस लें. पेस्ट को इतना फेंटें कि उसमें झाग आ जाए और मिश्रण हल्का हो जाए. यही बैटर इमरती को फूली-फूली और कुरकुरी बनाएगा.

LOCAL 18

इसके अलावा चीनी की चाशनी भी पहले से तैयार कर लें. एक तार की चाशनी बनाना सबसे अच्छा रहता है, इसमें हल्का सा इलायची पाउडर डालने से खुशबू और स्वाद दोनों दोगुना हो जाएंगे.

LOCAL 18

बैटर तैयार हो जाने के बाद इसे किसी कपड़े या पिपिंग बैग में भर लें. एक कढ़ाही में घी या तेल गर्म करें और गोल आकार में पहले घेरा बनाएं, फिर बीच में गोल-गोल घुमाते हुए लच्छेदार डिजाइन डालें. धीमी आंच पर इमरती को कुरकुरा और सुनहरा होने तक तलें. जब यह सुनहरी हो जाए तो तुरंत इसे गर्मागर्म चाशनी में डाल दें और करीब एक मिनट तक डुबोकर रखें.इससे इमरती रसदार और मीठी बन जाएगी.

LOCAL 18

शारदीय नवरात्रि का पर्व चल रहा है इसके बाद आने वाले दशहरा पर्व पर आप घर पर इमरती बना सकते हैं या फिर दिवाली की मिठाई की थाली में शामिल करें, हर मौके पर यह सबका दिल जीत लेती है. घर की बनी इमरती न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत के लिहाज से भी सुरक्षित रहती है क्योंकि इसमें मिलावट का कोई डर नहीं रहता.

LOCAL 18

इमरती एक ऐसी मिठाई है जिसे लोग देखते ही पसंद कर लेते हैं. क्योंकि यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर में ही झटपट बनाएं रसभरी इमरती, करें ये स्टेप्स फॉलो; हर कोई करेगा तारीफ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-imarti-recipe-follow-these-steps-to-make-imarti-in-home-everyone-will-praise-you-local18-9660741.html

Hot this week

Topics

Natural diet for energy। सेहत और ऊर्जा बढ़ाने के तरीके

Boost Immunity Naturally: आज के समय में लोग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img