Last Updated:
Durga Puja 2025 Kab Hogi Murti Sthapna: दुर्गा पूजा में तीन दिन महासप्तमी, दुर्गा अष्टमी और महानवमी महत्वपूर्ण हैं. दुर्गा पूजा के समय मां दुर्गा की मूर्तियों को पंडाल में स्थापित करते हैं. इस साल दुर्गा पूजा में मूर्ति स्थापना कब होगी? मातारानी की आंख किस दिन खुलेगी? पंचांग से जानते हैं मूर्ति स्थापना मुहूर्त के बारे में.

दुर्गा पूजा मूर्ति स्थापना
महासप्तमी को खुलेगी मां दुर्गा की आंख
29 सितंबर को महानिशा पूजा
पंचांग के अनुसार, 29 सितंबर को रात्रि में अष्टमी तिथि प्राप्त हो रही है, इस वजह से महानिशा पूजा महासप्तमी की रात की जाएगी. इस दिन का निशिता मुहूर्त 11:47 पी एम से देर रात 12:36 ए एम तक है.
30 सितंबर को महाष्टमी व्रत
1 अक्टूबर को महा नवमी व्रत और कन्या पूजा
2 अक्टूबर को होगा दूर्गा विसर्जन
दुर्गा पूजा का समापन 2 अक्टूबर को दूर्गा मूर्तियों के विसर्जन से होगा. दूर्गा विसर्जन के दिन महिलाएं सिंदूर खेला करती हैं. सुहागन महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं और मां दुर्गा को विदा करती हैं. दूर्गा विसर्जन पर सुकर्मा योग और उत्तराषाढा नक्षत्र है. इस दिन पूरे समय रवि योग बना रहेगा.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें