Wednesday, September 24, 2025
27 C
Surat

Thursday remedy for success। सफलता पाने के लिए करें गुरुवार के सरल उपाय


Thursday Astro Remedies: हर इंसान की लाइफ में कभी न कभी ऐसा वक्त आता है जब लाख कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती हैं. कोई विदेश जाना चाहता है, कोई फिल्म या म्यूजिक इंडस्ट्री में ब्रेक पाना चाहता है. किसी को बढ़िया टीचर नहीं मिलते, तो किसी को सही गाइड करने वाला इंसान नहीं मिलता हैं. ऐसे में लोग खुद को अकेला महसूस करते हैं और सोचते हैं कि शायद किस्मत उनका साथ नहीं दे रही हैं, लेकिन क्या हो अगर आपको कोई ऐसा आसान और असरदार उपाय मिल जाए, जो बिना किसी परेशानी के आपकी किस्मत को पलट दे? आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही उपाय की, जो सिर्फ गुरुवार के दिन करना होता है और जिसके पीछे छिपा है आस्था, विश्वास और ऊर्जा का रहस्य हैं. आइए जानते हैं ज्योतिष आचार्य रवि पाराशर से.

केले के पेड़ का उपाय: सीधा और असरदार तरीका
अगर आप ट्रांसफर, विदेश यात्रा, करियर में सफलता या किसी भी क्रिएटिव फील्ड जैसे अभिनय, गायन, डांस या संगीत में आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन रास्ते बंद से लग रहे हैं, तो ये उपाय आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.

क्या करना है?
गुरुवार के दिन सुबह-सुबह नहा करके साफ कपड़े पहनें. फिर किसी मंदिर में या अपने आस-पास जहां भी केले का पेड़ हो, वहां जाएं. अब एक कलावा (वो लाल-पीला धागा) लेकर, उस पेड़ के तने में 11 बार गांठ लगाकर बांधें. हर गांठ लगाते समय एक ही मंत्र दोहराएं –
“श्री हरि, श्री हरि”.

बोलिए अपनी मन की बात
जैसे ही आप ये गांठ बांधते जाएं, अपने दिल की बात मन ही मन बोलते जाएं. कोई लंबा मंत्र नहीं, कोई बड़ी पूजा नहीं बस श्रद्धा से अपनी बात कहनी है. ऐसा माना जाता है कि इस प्रक्रिया से पॉजिटिव एनर्जी जागती है और रास्ते खुद-ब-खुद खुलने लगते हैं.

इस उपाय के पीछे का लॉजिक क्या है?
जब हम पूरे विश्वास से कोई चीज करते हैं, तो हमारे अंदर एक पॉजिटिव वेब क्रिएट होता है. पेड़-पौधों में भी ऊर्जा होती है और केले का पेड़ तो खासतौर पर गुरुवार और भगवान विष्णु से जुड़ा होता है. जब हम कलावा बांधते हैं और अपनी बात मन से बोलते हैं, तो वो एक तरह की वाइब्रेशन यूनिवर्स तक पहुंचती है. कई लोग इसे स्पिरिचुअल नेटवर्किंग भी कहते हैं – जहां आपका दिल, प्रकृति और ब्रह्मांड, तीनों एक लाइन पर आ जाते हैं.

असर दिखाने में कितना समय लगेगा?
हर व्यक्ति की एनर्जी और परिस्थिति अलग होती है. किसी को पहले हफ्ते में असर दिखेगा, किसी को थोड़ी देरी लग सकती है, लेकिन अगर आपने पूरी श्रद्धा और सच्चाई से किया है, तो असर जरूर मिलेगा.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img