Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

Railway: त्योहारी सीजन में रेलवे का तोहफा, 6 स्पेशल ट्रेनें, फटाफट करवा लें टिकट – Chhattisgarh News


Last Updated:

Festival Special Train: त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 6 स्पेशल ट्रेनें और पूजा स्पेशल मेमू सेवाएं शुरू की हैं. कोरबा-डोंगरगढ़ और इतवारी-डोंगरगढ़ मेमू ट्रेनों से श्रद्धालुओं को मां बम्लेश्वरी के दर्शन में आसानी होगी. बिलासपुर-हडपसर और बिलासपुर-यलहंका रूट पर भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

त्योहारी सीजन में रेलवे का तोहफा: 6 स्पेशल ट्रेनें, पूजा स्पेशल मेमू से डोंगरगढ़ तक आसान सफर

त्योहारी सीजन में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है. दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर 6 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें कुल 54 फेरे लगाएंगी। यात्रियों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर कंफर्म सीट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

त्योहारी सीजन में रेलवे का तोहफा: 6 स्पेशल ट्रेनें, पूजा स्पेशल मेमू से डोंगरगढ़ तक आसान सफर

मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस बार विशेष पूजा स्पेशल मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. हर साल नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, ऐसे में यह व्यवस्था भीड़ प्रबंधन में मददगार साबित होगी.

त्योहारी सीजन में रेलवे का तोहफा: 6 स्पेशल ट्रेनें, पूजा स्पेशल मेमू से डोंगरगढ़ तक आसान सफर

कोरबा-डोंगरगढ़ (06884) पूजा स्पेशल मेमू 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रोजाना सुबह 5:30 बजे कोरबा से रवाना होगी और दोपहर 2:21 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी. वहीं, इतवारी-डोंगरगढ़ (06883) रोजाना सुबह 5:00 बजे चलेगी और 9:50 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी. इन ट्रेनों का ठहराव बीच के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर होगा, जिससे गांव और कस्बों से आने वाले यात्री सीधे डोंगरगढ़ तक यात्रा कर सकेंगे.

त्योहारी सीजन में रेलवे का तोहफा: 6 स्पेशल ट्रेनें, पूजा स्पेशल मेमू से डोंगरगढ़ तक आसान सफर

बिलासपुर-हडपसर (पुणे) रूट पर एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन नंबर 08265 बिलासपुर से 22 अक्टूबर को और 08266 हडपसर से 23 अक्टूबर को रवाना होगी. ट्रेन में एसी-III में 375, एसी-III इकोनॉमी में 100 और स्लीपर में 18 सीटें उपलब्ध हैं. यह ट्रेन बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और गोंदिया स्टेशनों पर रुकेगी.

त्योहारी सीजन में रेलवे का तोहफा: 6 स्पेशल ट्रेनें, पूजा स्पेशल मेमू से डोंगरगढ़ तक आसान सफर

बिलासपुर-यलहंका रूट पर भी रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई है. ट्रेन नंबर 08261 बिलासपुर से 9 सितंबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी, जबकि ट्रेन नंबर 08262 यलहंका से 10 सितंबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार को चलेगी. इस ट्रेन में अलग-अलग तारीखों पर एसी और स्लीपर कोच में सीटें उपलब्ध हैं, जिससे यात्री अपनी सुविधा के अनुसार बुकिंग कर सकते हैं.

त्योहारी सीजन में रेलवे का तोहफा: 6 स्पेशल ट्रेनें, पूजा स्पेशल मेमू से डोंगरगढ़ तक आसान सफर

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सीटों की उपलब्धता का पूरा ब्योरा जारी किया है. 30 सितंबर से लेकर 18 नवंबर तक विभिन्न तारीखों पर एसी-II, एसी-III, एसी-III इकोनॉमी और स्लीपर कोच में सैकड़ों सीटें उपलब्ध हैं. इससे यात्री समय रहते टिकट बुक कर अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं.

त्योहारी सीजन में रेलवे का तोहफा: 6 स्पेशल ट्रेनें, पूजा स्पेशल मेमू से डोंगरगढ़ तक आसान सफर

दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग के बीच 8 फेरे वाली गाड़ियां और इतवारी-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी चलेंगी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 08866 शालीमार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्पेशल ट्रेन 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगी. इन विशेष ट्रेनों से त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें आरामदायक यात्रा की सुविधा देने में मदद मिलेगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Railway: त्योहारी सीजन में रेलवे का तोहफा,6 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें डिटेल्स


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-railways-gift-festive-season-6-special-trains-puja-special-memu-local18-9660026.html

Hot this week

If you offer this to the Mother Goddess during Navratri and do this work, your luck will change.- Uttar Pradesh News

Last Updated:September 24, 2025, 21:25 ISTनवरात्रि का पर्व...

Topics

If you offer this to the Mother Goddess during Navratri and do this work, your luck will change.- Uttar Pradesh News

Last Updated:September 24, 2025, 21:25 ISTनवरात्रि का पर्व...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img