Last Updated:
Bareilly Famous Restaurant: बरेली के अंबाला चाट शॉप इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हर उम्र के लोग इस रेस्टोरेंट में आते हैं. वजह है यहां मिलने वाले स्पेशल टेस्टी गोलगप्पे और लच्छेदार चाट. इनकी खास बात यह है कि यहां का खाना हरिद्वार से मंगाए हुए हरे पत्तों में परोसा जाता है, जिससे खाने का अनुभव और भी खास बन जाता है.
जानें लोकेशन
अंबाला चाट शॉप का एक काउंटर बरेली कैंट स्थित बीएसएनएल ऑफिस के सामने बिशप स्कूल के पास और दूसरा काउंटर राजेंद्र नगर सिलेक्शन पॉइंट टावर के पास है. ये शाम 4 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुला रहता है. खास बात यह है कि सभी आइटम हरिद्वार से मंगाए हुए विशेष हरे पत्तों में परोसे जाते हैं, जिससे खाने का स्वाद और भी खास बन जाता है.
• देसी घी में बनी टिक्की – ₹40
• पांच प्रकार के स्पेशल गोल गप्पे (7 पीस) – ₹30
• वेज बर्गर – ₹50
• वेज नूडल्स – ₹50
• पाव भाजी – ₹70
जानें क्या बोले ग्राहक
बरेली कैंट के रहने वाले आर्मी जवान आशीष सिंह ने कहा कि वह अक्सर ड्यूटी के बाद अंबाला चाट शॉप की लच्छेदार टिक्की और गोल गप्पे खाते हैं. उनके परिवार और बच्चों को यहां का स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है.
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ambala-chaat-shop-bareilly-lachhedar-tikki-special-golgappe-fast-food-local18-9662469.html