Friday, November 14, 2025
20 C
Surat

Chitrakoot News : चित्रकूट के इस मंदिर का माता सती से गहरा नाता, विष्णु भगवान ने पहुंचाया यहां, जानें कैसे


Last Updated:

Anandi Mata Temple : यह मंदिर हजारों साल पुराना है. जंगलों के बीच और ऊंची पहाड़ियों पर स्थित मानिकपुर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी है. धार्मिक मान्यता और प्राकृतिक सौंदर्य इसे खास बना रहा है. एक सीक्रेट भी इससे जुड़ा है.

चित्रकूट. नवरात्रि का पर्व पूरे देश में भक्तिभाव और श्रद्धा से मनाया जा रहा है. इन दिनों मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ देखते ही बन रही है. इस पावन अवसर पर चित्रकूट के आनंदी माता मंदिर में भी भक्त आस्था के साथ पहुंच रहे हैं. जंगलों के बीच और ऊंची पहाड़ियों पर स्थित यह मंदिर मानिकपुर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. धार्मिक मान्यता और प्राकृतिक सौंदर्य का अनोखा संगम इस मंदिर को और भी खास बना रहा है.

दिव्य चमत्कार

मान्यता के अनुसार, यह मंदिर हजारों साल पुराना है. कहा जाता है कि जब भगवान शंकर मां सती का शरीर लेकर भ्रमण कर रहे थे, तभी विष्णु भगवान ने अपने सुदर्शन चक्र से उनके अंगों को विभाजित किया था. इसी दौरान सती जी की साड़ी का एक हिस्सा यहां गिरा था. कहा जाता है कि उसी स्थान पर माता आनंदी की मूर्ति स्थापित हुई और तब से यह स्थान भक्तों की आस्था का केंद्र बन गया. मंदिर में आज भी शिला पर साड़ी की छाप दिखाई देती है, जिसे श्रद्धालु दिव्य चमत्कार मानकर पूजा अर्चना करते हैं.

न केवल पूजा-अर्चना…

मंदिर के सेवक ललित पांडे ने बताया कि इस स्थान से हजारों लोगों की आस्था जुड़ी है. उनका कहना है कि नवरात्रि में यहां आने वाले भक्त न केवल पूजा-अर्चना करते हैं, बल्कि प्राकृतिक वातावरण में दिव्य ऊर्जा का अनुभव भी करते हैं. खास कर नवरात्रि के दिनों में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. दूर-दराज के गांवों से लोग पैदल, वाहनों और समूहों में यहां पहुंचकर माता के दर्शन करते हैं.

authorimg

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

इस मंदिर का माता सती से गहरा नाता, विष्णु भगवान ने पहुंचाया यहां, जानें कैसे

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 15 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 15, 2025, 00:23 ISTAaj ka Vrishchik...

Instant Poha Suji Breakfast। झटपट ब्रेकफास्ट आइडिया

Instant Poha Suji Breakfast: सुबह या शाम के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img