Last Updated:
Navratri Kanya Pujan Vidhi: नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है. नवरात्रि के 8वें या 9वें दिन कन्या पूजन किया जाता है. इसमें 9 छोटी लड़कियों को भोजन कराया जाता है और दक्षिणा आदि देकर सम्मानपूर्वक विदा किया जाता है.
कन्या पूजन करने के लिए इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं. इसके बाद पूजा करके घर में कन्याओं को बुलाया जाता है. जो प्रसाद तैयार किया गया है, उसे पहले माता को भोग लगाया जाता है. कन्याओं को घर बुलाकर उनके पैर धोए जाते हैं. कन्याओं के साथ एक लांगुर के रूप में बालक को भी बुलाया जाता है. पैर धोने के बाद कन्याओं को आसन पर बिठाया जाता है. इसके बाद उनके हाथों में कलावा बांधा जाता है, माथे पर कुमकुम लगाया जाता है और उनके समक्ष थाली परोसी जाती है.
पूरी, काले चने और हलवा
प्रसाद की थाली में पूरी, काले चने और हलवा परोसा जाता है. इसके साथ ही थाली में नारियल का टुकड़ा रखा जाता है, साथ ही फल भी प्लेट में रखे जाते हैं. कन्याओं को शगुन के रूप में रुपये या फिर चुनरी, चूड़िया, नए कपड़े या कोई और चीज दी जा सकती है. अंत में जब कन्याएं भोजन ग्रहण कर लेती हैं, तो उनके पैर छूकर उन्हें विदा किया जाता है. जाते हुए माता का जयकारा लगाया जाता है.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.