Thursday, September 25, 2025
25 C
Surat

haunted places around the world। दुनिया की सबसे डरावनी जगहें


Last Updated:

Haunted Places In The World : कुछ लोगों को अजीब और रहस्यमयी जगहों की तलाश रहती है. उन्हें रोमांच की भूख लगती है और डर उन्हें पीछे नहीं हटाता. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जो भूतिया कहानियों और डरावनी जगहों की गहराई में उतरने की हिम्मत रखते हैं, तो ये लेख आपके लिए ही है. हम लेकर आए हैं दुनिया की 5 ऐसी जगहों की जानकारी, जहां डर सिर्फ कहानी नहीं बल्कि हकीकत का रूप ले चुका है.

haunted places

1. पोवेग्लिया द्वीप, इटली
इटली के वेनिस शहर के पास स्थित पोवेग्लिया द्वीप की गिनती दुनिया की सबसे डरावनी जगहों में होती है. कभी ये द्वीप प्लेग से पीड़ित लोगों का क्वारंटाइन सेंटर था और बाद में इसे मानसिक रोगियों के अस्पताल के तौर पर इस्तेमाल किया गया. कई लोगों की मौत की कहानियां और डॉक्टरों पर हुए अत्याचारों की दास्तानें इस जगह को भूतों का ठिकाना बना चुकी हैं. आज भी लोग यहां अजीब चीखें और परछाइयां देखने का दावा करते हैं.

haunted places

2. अलकाट्राज़ द्वीप, अमेरिका
सैन फ्रांसिस्को के पास स्थित अलकाट्राज़ द्वीप कभी अमेरिका की सबसे सख्त जेलों में से एक था. यहां कुछ बेहद खतरनाक अपराधी रखे जाते थे. कई कहानियों में बताया गया है कि कुछ कैदियों की आत्माएं अब भी इस जेल की दीवारों में कैद हैं. यहां रात के समय किया गया टूर आपको सन्न कर सकता है, जहां सन्नाटा खुद बोलता हुआ महसूस होता है.

haunted places

3. डॉल्स का द्वीप, मेक्सिको
मेक्सिको सिटी के पास स्थित “इस्ला डे लास मुनेकास” यानी डॉल्स का द्वीप, नाम से जितना मासूम लगता है, असलियत में उतना ही भयानक है. पेड़ों पर टंगी सैकड़ों टूटी-फूटी गुड़ियां इस जगह को अजीब बना देती हैं. स्थानीय लोग मानते हैं कि ये गुड़ियां आत्माओं से भरी हुई हैं और रात के समय इनमें हरकत भी होती है. यहां का माहौल इतना डरावना होता है कि सूरज ढलने के बाद यहां रुकना लगभग नामुमकिन हो जाता है.

haunted places

4. आइल ऑफ वाइट, इंग्लैंड
इंग्लैंड के दक्षिणी छोर पर स्थित आइल ऑफ वाइट, अपनी सुंदरता के साथ-साथ भूतिया कहानियों के लिए भी जाना जाता है. यहां हर साल ‘घोस्ट वीक’ नाम का फेस्टिवल होता है, जिसमें लोग आत्माओं की खोज में यहां आते हैं. कई पर्यटक अजीब गतिविधियों, आवाज़ों और परछाइयों की रिपोर्ट कर चुके हैं. कुछ होटल और हवेलियां तो भूतों की स्थायी जगह मानी जाती हैं.

haunted places

5. नॉरफ़ॉक द्वीप, ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया से दूर प्रशांत महासागर में स्थित नॉरफ़ॉक द्वीप, कभी अपराधियों की जेल हुआ करता था. यहां कई कैदियों की मौतें हुईं और कहा जाता है कि उनकी आत्माएं अब भी इस द्वीप पर मौजूद हैं. दिन में यह जगह जितनी शांत और खूबसूरत लगती है, रात होते ही माहौल डरावना हो जाता है. कुछ पर्यटक यहां अजीब रोशनी और रहस्यमयी आवाज़ों का अनुभव कर चुके हैं.

haunted places

अगर आप रोमांच और डर का असली अनुभव लेना चाहते हैं, तो ये जगहें आपके लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं हैं. लेकिन ध्यान रहे, इन जगहों पर जाना सिर्फ मजबूत दिल वालों के ही बस की बात है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दुनिया की सबसे डरावनी जगहें जहां आप जा सकते हैं, लेकिन शायद नहीं जाना चाहिए


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-famous-haunted-places-in-the-world-that-will-give-you-goosebumps-never-try-to-go-there-ws-e-9662887.html

Hot this week

Topics

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img