Last Updated:
Aaj Ka Dhanu Rashifal 25 September 2025: धनु राशि के लिए 24 सितंबर 2025 मिला-जुला रहेगा. प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित शत्रुघ्न झा ने वसुमान योग, आर्थिक उतार-चढ़ाव, शुभ समाचार, संयम, दुर्गा मंत्र जाप और बैंगनी रंग को शुभ बताया है.

जीवन में ना करें कोई नए फैसले
पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज कोई नया निर्णय नहीं लेना चाहिए. कोई भी नया बदलाव आपको नुकसान पहुंचा सकता है. आज के दिन जीवनसाथी के कारण कुछ व्यक्तिगत चिंताएं सामने आ सकती हैं, जिससे मन अशांत हो सकता है और आत्मविश्वास में कमी महसूस होगी. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन आपको अपनी सेहत को लेकर भी सावधान रहने की जरूरत है. आज पुराने रोग आपके लिए दोबारा परेशानी खड़ी कर सकते हैं. आज अचानक से आपका खर्च बढ़ सकता है. आज के दिन आपको संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जो खुशी और संतोष का कारण बनेगा.
नए संबंध बनाने से भी हो सकती है परेशानी
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि आपको अपने रिश्तों में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. आज के दिन आपको अपने पुराने संबंधों को तोड़कर नए संबंध बनाने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि आज के दिन आपको दुर्गा मंत्र का जाप करना चाहिए और दुर्गा वंदना करनी चाहिए. ये आपके लिए काफी लाभकारी होगा. आज के दिन आपको गरीबों को भोजन भी कराना चाहिए. आज के दिन के लिए आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग बैंगनी रहेगा.

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.
मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-dhanu-rashifal-25-september-today-saggitarious-horoscope-in-hindi-reveals-financial-ups-and-downs-local18-ws-kl-9662907.html