Thursday, September 25, 2025
25 C
Surat

Aaj Ka Dhanu Rashifal: धनु राशिवाले आज नए रिश्ते बनाने से बचें, वरना पड़ सकते लेने के देने, जानें पूरा राशिफल


Last Updated:

Aaj Ka Dhanu Rashifal 25 September 2025: धनु राशि के लिए 24 सितंबर 2025 मिला-जुला रहेगा. प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित शत्रुघ्न झा ने वसुमान योग, आर्थिक उतार-चढ़ाव, शुभ समाचार, संयम, दुर्गा मंत्र जाप और बैंगनी रंग को शुभ बताया है.

धनु राशिवाले आज नए रिश्ते बनाने से बचें, वरना पड़ सकते लेने के देनेधनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन  
Aaj Ka Rashifal: 24 सितंबर 2025 का दिन धनु राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. आज के दिन वसुमान योग का निर्माण हो रहा है. आज के दिन धनु राशि के जातकों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज दिन किसी भी तरह के लेन-देन से बचना चाहिए. अगर आप निवेश करते हैं तो आज के दिन आपको इस से परहेज करना चाहिए. उन्होंने बताया कि आज के दिन जल्दीबाजी में उठाया गया कोई भी कदम आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन करियर में आपको शुभ समाचार मिलने की संभावना है. आज अपने धैर्य और संयम बनाकर रखने की जरूरत है.

जीवन में ना करें कोई नए फैसले
पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज कोई नया निर्णय नहीं लेना चाहिए. कोई भी नया बदलाव आपको नुकसान पहुंचा सकता है. आज के दिन जीवनसाथी के कारण कुछ व्यक्तिगत चिंताएं सामने आ सकती हैं, जिससे मन अशांत हो सकता है और आत्मविश्वास में कमी महसूस होगी. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन आपको अपनी सेहत को लेकर भी सावधान रहने की जरूरत है. आज पुराने रोग आपके लिए दोबारा परेशानी खड़ी कर सकते हैं. आज अचानक से आपका खर्च बढ़ सकता है. आज के दिन आपको संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जो खुशी और संतोष का कारण बनेगा.

नए संबंध बनाने से भी हो सकती है परेशानी
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि आपको अपने रिश्तों में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. आज के दिन आपको अपने पुराने संबंधों को तोड़कर नए संबंध बनाने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि आज के दिन आपको दुर्गा मंत्र का जाप करना चाहिए और दुर्गा वंदना करनी चाहिए. ये आपके लिए काफी लाभकारी होगा. आज के दिन आपको गरीबों को भोजन भी कराना चाहिए. आज के दिन के लिए आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग बैंगनी रहेगा.

authorimg

Prashun Singh

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

धनु राशिवाले आज नए रिश्ते बनाने से बचें, वरना पड़ सकते लेने के देने


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-dhanu-rashifal-25-september-today-saggitarious-horoscope-in-hindi-reveals-financial-ups-and-downs-local18-ws-kl-9662907.html

Hot this week

Topics

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img