Live now
Last Updated:
Navratri 2025 Day 4 Live Updates: शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन आज 25 सितंबर दिन गुरुवार को है. इस बार तृतीया तिथि दो दिन है. इस वजह से आज भी मां चंद्रघंटा की पूजा होगी. आज विनायक चतुर्थी भी है. ऐसे में आज आप मां…और पढ़ें

शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन आज 25 सितंबर दिन गुरुवार को है.
Navratri 2025 Day 4 Live Updates: आज 25 सितंबर दिन गुरुवार को शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन है. इस बार शारदीय नवरात्रि में तृतीया तिथि दो दिन है. कल भी तृतीया तिथि थी और आज भी तृतीया तिथि है. तृतीया तिथि सुबह 07:06 ए एम तक है, उसके बाद से चतुर्थी तिथि है. ऐसे में आज भी मां चंद्रघंटा की पूजा होगी. मां चंद्रघंटा की पूजा के साथ विनायक चतुर्थी व्रत भी है. यह आश्विन मास की विनायक चतुर्थी है. मां दुर्गा के साथ उनके पुत्र गणेश जी की पूजा करना अत्यंत शुभ फलदायी है. आज विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11:00 बजे से है. आज के दिन चंद्रमा का दर्शन नहीं करना चाहिए, इससे झूठा कलंक लगता है. जो लोग विनायक चतुर्थी का व्रत रखकर गणेश जी की पूजा करते हैं, उनके कार्य सफल सिद्ध होते हैं. उनके जीवन और कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और शुभता आती है. आइए जानते हैं इस नवरात्रि के चौथे दिन के मुहूर्त, मंत्र, पूजा विधि, भद्रा समय और उपायों के बारे में.
September 25, 2025 07:54 IST
स्वाति नक्षत्र और रवि योग में मनाई जा रही विनायक चतुर्थी, 07:06 ए एम से लगी चतुर्थी
आज तृतीया तिथि सुबह 07:06 ए एम तक रही, उसके बाद से चतुर्थी तिथि लग गई है. उदयातिथि के आधार पर आज आश्विन शुक्ल तृतीया तिथि है, लेकिन चतुर्थी का चंद्रोदय आज रात 08:35 पी एम पर होगा. इस वजह से विनायक चतुर्थी व्रत आज रखा जा रहा है. आज के दिन स्वाति नक्षत्र सुबह से लेकर शाम 07:09 पी एम तक है, वहीं रवि योग सुबह 06:11 ए एम से बना है, जो शाम 07:09 पी एम तक है. रवि योग एक शुभ योग है, इसमें किए गए कार्य सफल होते हैं और सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/navratri-2025-day-4-live-updates-shubh-muhurat-mantra-puja-vidhi-aarti-upay-bhadra-samay-livenews-ws-kl-9663030.html