Thursday, September 25, 2025
30 C
Surat

Money Vastu: हर वक्त पैसे की बनी रहती है तंगी? तो घर की इस दिशा में रोज जलाकर रखें दीया, परेशानी हो सकती दूर


Money Vastu Tips: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और हवन करते समय दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है. शुभता का प्रतीक दीया जलाने के बिना कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है. इसके लिए लोग चांदी का दीपक, मिट्टी का दीया या फिर आटे का दीपक जलाते हैं. लेकिन, मिट्टी का दीपक सबसे अधिक यूज किया जाता है. मान्यता है कि घर में जलता दीपक अंधकार और नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मकता और समृद्धि का मार्ग खोलता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो, दीया जलाने के लिए जरूरी है कि दिशा और नियमों का विशेष ध्यान रखें. अगर नियमों का सही से पालन किया जाए, तो घर में सुख-शांति, सौभाग्य और लक्ष्मी का वास होता है. इससे धन-लाभ होता है. अब सवाल है कि आखिर दीपक जलाने की सही दिशा क्या है? किस स्थान पर रखें जलता हुआ दीपक? दीया जलाने के नियम क्या हैं? आइए जानते हैं इस बारे में-

क्यों जलाना चाहिए रोज दीपक

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, घर में दीपक जलाना बेहद शुभ और सकारात्मक माना जाता है. मान्यता है कि दीपक जलाने से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. लेकिन, वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि दीपक जलाते समय उसकी दिशा का विशेष ध्यान रखना जरूरी है, वरना इसके विपरीत परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं.

दीपक जलाकर किस दिशा में रखें?

हिन्दू धर्म में ज्यादातर लोग अपने घर में सुख-शांति के लिए दीपक जलाते हैं. लेकिन, एक सवाल अकसर होता है कि आखिर दीया किस दिशा में रखें? शास्त्रों के मुताबिक, नियमित दीपक जलाने से घर में हमेशा धन, वैभव और खुशियां बनी रहती हैं. लेकिन, ध्यान रहे कि, दीपक जलाने के लिए उत्तर दिशा सबसे उत्तम और श्रेष्ठ है. बता दें कि, उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा कहा जाता है. इस दिशा में दीपक जलाने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती और परिवार पर धन कुबेर की कृपा बनी रहती है.

इस दिशा में न रखें जलता दीपक

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में जलाता दीपक नहीं रखना चाहिए. दरअसल, दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा माना जाता है. इस दिशा में दीपक रखने से घर में नकारात्मकता बढ़ सकती है. इससे परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव और चिंता का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, दक्षिण दिशा में जलता दीया रखने से धन हानि और सुख-शांति का नाश भी होता है. ऐसे में जातक को कोई शुभ फल नहीं मिलता है.

घर में दीया रखने के नियम

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, दीपक जलाते समय नियमों का विशेष ध्यान रखें. इसके लिए हमेशा शुद्ध घी या तिल का तेल इस्तेमाल करें. दीपक को घर के मंदिर या पूजा स्थल पर ही जलाना शुभ फल देता है. इसके अलावा, जलता हुआ दीपक कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/vastu-tips-ghar-me-deepak-jalane-ke-niyam-know-direction-and-rules-revealed-secret-of-happiness-and-peace-ws-n-9663363.html

Hot this week

Bhopal unique temple। भोपाल का अनोखा जूते चप्पल चढ़ाने वाला मंदिर

Bhopal Unique Temple: नवरात्रि का पर्व पूरे देश...

How to grow hair fast। लंबे और घने बाल पाने के तरीके

Hair Fall Control Remedies: लंबे और घने बाल...

Topics

How to grow hair fast। लंबे और घने बाल पाने के तरीके

Hair Fall Control Remedies: लंबे और घने बाल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img