Last Updated:
Navratri Special Aalu-Pudina Soup: अगर आप नवरात्रि और व्रत के दौरान हल्की और हेल्दी चीज़ें खाना पसंद करते हैं तो ये हल्का और पौष्टिक सूप जरूर बनाएं. यह आपके शरीर को अंदर से एनर्जी देता है और पाचन भी सही रहता है. आइए जानते हैं आलू-पुदीना सूप बनाने की रेसिपी.

इस तरह बनाएं बिना प्याज लहसुन वाला आलू पुदीना सूप-

सामग्री:
- 2 मध्यम आकार के आलू, उबले और छिले हुए
- 10–12 पुदीने की पत्तियाँ
- 1 छोटा गाजर (स्वाद और पोषण के लिए)
- 1 टेबल स्पून घी
- 4 कप पानी या हल्का वेजिटेबल स्टॉक
- आधा कप दूध
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- काली मिर्च पाउडर (व्रत में इस्तेमाल न करें तो छोड़ सकते हैं)
- सबसे पहले आलू और गाजर को अच्छे से धोकर उबाल लें. आलू और गाजर को मीडियम साइज के टुकड़ों में काट लें.
- पुदीने की पत्तियों को धोकर अलग रख लें.
- एक पैन में 1 टेबल स्पून घी गर्म करें.
- अब उबले हुए आलू और गाजर डालें, साथ में थोड़ा पानी या वेजिटेबल स्टॉक डालें और 5–7 मिनट तक हल्की आंच पर पकाएँ. फिर दूध डाल दें.
- इसे ब्लेंडर में डालकर स्मूद पेस्ट बनाएं. अगर जरूरत हो तो थोड़ा और पानी डाल सकते हैं.
- पेस्ट को वापस पैन में डालें, सेंधा नमक डालें और हल्की आंच पर 2–3 मिनट पकाएँ.
- अंत में पुदीने की पत्तियाँ डालें और सूप में हल्का ब्लेंड करें ताकि पुदीने की ताजगी और खुशबू बनी रहे.
सर्विंग टिप्स:
- सूप को गर्मा-गर्म सर्व करें.
- चाहें तो ऊपर से थोड़े पुदीने के ताज़े पत्ते गार्निश करें.
- यह सूप नवरात्रि थाली में या व्रत के दौरान सुबह-शाम हल्के स्नैक के तौर पर परफेक्ट है.
- आलू – हेल्दी कार्ब्स का स्रोत, पेट भरता है और हल्का रहता है.
- पुदीना – पाचन सही करता है, सूप को ताज़गी और नैचुरल फ्लेवर देता है.
- हल्का और व्रत फ्रेंडली – नवरात्रि या व्रत में खाया जा सकता है, जिससे पेट पर भारीपन नहीं आता.
- एनर्जी बूस्टर – अंदर से शरीर को पोषण देता है और एनर्जी बनाए रखता है.
तो इस नवरात्रि, पारंपरिक व्रत थाली में सात्विक आलू-पुदीना सूप को शामिल करें और स्वाद के साथ-साथ हेल्थ का भी मज़ा लें.
मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की, जिसके बाद दैनिक भास्कर सहित कई प्रमुख अख़बारों में मेनस्ट्रीम रिपोर्टर के तौर पर काम किया. हेल्थ, एजुकेशन, कला, सामाजिक मुद्दों जैसे विविध क्षेत्रों में रिप…और पढ़ें
मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की, जिसके बाद दैनिक भास्कर सहित कई प्रमुख अख़बारों में मेनस्ट्रीम रिपोर्टर के तौर पर काम किया. हेल्थ, एजुकेशन, कला, सामाजिक मुद्दों जैसे विविध क्षेत्रों में रिप… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-satvik-aalu-pudina-soup-for-navratri-fasting-step-by-step-guide-quick-healthy-potato-mint-homemade-recipe-ws-el-9663497.html