Friday, November 14, 2025
21 C
Surat

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी


Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का, जल्दी बन जाने वाला और टेस्टी चाहिए, तो मसाला उपमा एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. यह सिर्फ स्वाद में लाजवाब नहीं बल्कि बॉडी को एनर्जी देने वाला भी है. बच्चों का टिफिन हो या ऑफिस का लंच, हर मौके के लिए यह डिश बेस्ट है. सूजी, ताजी सब्जियां और मसालों का तड़का इसे खास बनाता है. इसे बनाना बहुत आसान है और कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाता है. आप इसे हल्की भूख मिटाने के लिए, दिन की शुरुआत एनर्जी से करने के लिए या शाम की हल्की खुराक के तौर पर भी खा सकते हैं. आइए जानते हैं इसे घर पर बनाने का आसान तरीका.

मसाला उपमा बनाने की सामग्री

सूजी (रवा) – 1 कप
प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
टमाटर – 1 (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च – 2 (कटी हुई)
अदरक – 1 छोटा टुकड़ा (कसा हुआ)
गाजर – आधा कप (बारीक कटी)
मटर – आधा कप
शिमला मिर्च – आधा कप (कटी हुई)
करी पत्ता – 7-8 पत्ते
राई – आधा चम्मच
जीरा – आधा चम्मच
हल्दी पाउडर – आधा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
गरम मसाला – आधा चम्मच
नमक – स्वादानुसार
तेल – 2 बड़े चम्मच
पानी – 2 कप
हरा धनिया – सजाने के लिए

मसाला उपमा बनाने की विधि

1. सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें सूजी डालकर हल्का गोल्डन होने तक भूनें. भुनी हुई सूजी को एक प्लेट में निकाल लें.

2. अब एक कड़ाही में तेल गरम करें. इसमें राई, जीरा और करी पत्ता डालकर चटकने दें.

3. इसके बाद प्याज, हरी मिर्च और अदरक डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें.

4. अब टमाटर और बाकी सब्जियां (गाजर, मटर, शिमला मिर्च) डालें और 3-4 मिनट तक पकाएं.

5. इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं. फिर पानी डालें और हल्का उबाल आने दें.

6. उबलते पानी में धीरे-धीरे भुनी हुई सूजी डालें और लगातार चलाते रहें, ताकि गांठ न बने.

7. इसे ढककर 3-4 मिनट धीमी आंच पर पकाएं. फिर गैस बंद कर दें.

8. तैयार मसाला उपमा को ऊपर से हरा धनिया डालकर सजाएं.

9. गरमा-गरम मसाला उपमा को नारियल की चटनी या दही के साथ सर्व करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-masala-upma-recipe-easy-way-for-tasty-and-energetic-breakfast-ws-ekl-9585750.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 15 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 15, 2025, 00:23 ISTAaj ka Vrishchik...

Instant Poha Suji Breakfast। झटपट ब्रेकफास्ट आइडिया

Instant Poha Suji Breakfast: सुबह या शाम के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img