Friday, November 14, 2025
29 C
Surat

Astro Tips : अक्टूबर में शनि समेत 5 बड़े ग्रहों की हलचल… 3 राशियों की बदलेगी किस्मत! खटाखट बरसेगा पैसा – Uttar Pradesh News


Last Updated:

October Grah Gochar 2025 : इस अक्टूबर, ग्रहों की स्थिति में खास बदलाव होने वाले हैं. शनि सहित पांच प्रमुख ग्रहों की चाल से तीन राशियों की किस्मत में तेजी आएगी. इन राशियों के लिए आर्थिक अवसर खुलेंगे और अचानक धन लाभ के योग बनेंगे और पैसों की बरसात होने की संभावना है.

अक्टूबर में कई ग्रह बदल रहें चाल

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि दशहरा के अगले दिन से राशियों की चाल बदलने लगेगी. सबसे पहले 3 अक्टूबर को बुध तुला राशि में प्रवेश करेंगे और फिर इसी महीने के 24 तारीख को वें दोबारा से अपना राशि परिवर्तन करेंगे.

बुध बदल रहें राशि

इसके अलावा 9 अक्टूबर को धन, ऐश्वर्य, सुख,समृद्धि के कारक ग्रह शुक्र भी अपना राशि परिवर्तन करने जा रहें है. शुक्र राशि परिवर्तन कर कन्या राशि में गोचर करेंगे. वहीं 17 अक्टूबर को सूर्य भी तुला राशि में प्रवेश करने जा रहें हैं.

शनि मीन राशि में होंगे वक्री

इन सब के अलावा न्याय के देवता शनि भी मीन राशि में वक्री होंगे और छाया ग्रह राहु कुंभ में तो वहीं केतु सिंह राशि में गोचर करेंगे. राशियों का यह राशि परिवर्तन कन्या, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के लिए खूब शुभकारी होगा.

कन्या राशि वालों की बल्ले बल्ले

कन्या राशि : अक्टूबर महीने में कन्या राशि वाले मानसिक तनाव से दूर रहेंगे. आपके बिजनेस में खूब मुनाफा होगा और आपके पास खटाखट पैसे भी आएंगे. इसके अलावा आप इस समय में अपने प्लानिंग पर काम भी कर सकेंगे. आपको आपके परिवार का सहयोग भी हर कदम पर मिलेगा.

वृश्चिक राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन

 वृश्चिक राशि : वहीं बात वृश्चिक राशि वालों की करें तो आने वाले अक्टूबर महीने में आपको कोई बड़ी खुशखबरी जरूर मिलेगी.आपके लव लाइफ में खुशियां आएंगी और करियर में सफलता आपके कदम चूमेगी. इस समय में आपको रुका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है.

धनु राशि वालों की खुलेगी किस्मत

धनु राशि : धनु राशि वालों के लिए आने वाला महीना अक्टूबर बेहद खास है. इस महीने में आपको नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है. इसके अलावा आप कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं .यदि आपके जीवन साथी से खटपट चल रही है तो इन लड़ाई झगड़ो पर भी ब्रेक लग जायेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

अक्टूबर में शनि समेत 5 बड़े ग्रहों की हलचल… 3 राशियों की बदलेगी किस्मत!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-october-grah-gochar-2025-mercury-and-venus-shani-change-their-cours-3-zodiac-signs-get-name-money-and-good-opportunities-local18-photogallery-9664307.html

Hot this week

Topics

Mercury in 7th house। बुध सातवें भाव के प्रभाव

Mercury In 7th House: कुंडली में बुध का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img