Last Updated:
Improve Handwriting Of Kids: बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने के लिए सही पेंसिल पकड़, रोजाना अभ्यास, साफ अक्षरों की प्रैक्टिस और धैर्य जरूरी है. धीरे-धीरे लिखावट सुंदर और आकर्षक बन जाती है.
हैंडराइटिंग सुधारने के टिप्सबच्चे की लिखावट कैसे सुधारें? (How to improve your child’s handwriting)
अच्छी हैंडराइटिंग बनाने के लिए सबसे पहले बच्चे की सही आदतें डालना जरूरी है. बच्चे को हमेशा टेबल और चेयर पर सीधा बैठकर लिखने के लिए कहें. झुककर या लेटकर लिखने से अक्षर बिगड़ सकते हैं. पेंसिल पकड़ने का तरीका भी लिखावट पर सीधा असर डालता है. बच्चे को पेंसिल उसकी निब से थोड़ा ऊपर पकड़ना सिखाएं. बहुत छोटी पेंसिल देने से भी लिखावट बिगड़ सकती है, इसलिए अच्छी क्वालिटी और सही साइज की पेंसिल इस्तेमाल करवाएं.
हैंडराइटिंग सुधारने में समय हर बच्चे के लिए अलग हो सकता है. कोई बच्चा 10–15 दिनों में ही अच्छा लिखना शुरू कर देता है तो किसी को एक महीने या उससे ज्यादा भी लग सकता है. यह पूरी तरह उनकी प्रैक्टिस और ध्यान पर निर्भर करता है. जितना ज्यादा बच्चा रोजाना लिखने की आदत डालता है, उतनी ही जल्दी सुधार दिखने लगता है. इसलिए जरूरी है कि पेरेंट्स धैर्य रखें और बच्चों को लगातार प्रैक्टिस करने के लिए प्रेरित करते रहें.
बच्चे के लेखन में सुधार कैसे करें? (How do I improve my child’s writing?)
अगर आप अपने बच्चे की लिखावट सुधारना चाहते हैं तो शुरुआत छोटे-छोटे कदमों से करें. सबसे पहले बच्चे को सही पेंसिल पकड़ना सिखाएं. उसे चार लाइन वाली कॉपी में अक्षरों का अभ्यास करवाएं. रोजाना कम से कम दो पेज लिखवाना बहुत मददगार हो सकता है.
सुंदर हैंडराइटिंग के लिए क्या करें? (What to do for beautiful handwriting?)
सुंदर और आकर्षक लिखावट के लिए बच्चे को धीरे-धीरे और साफ अक्षर लिखने की आदत डालें. शब्दों के बीच समान दूरी रखें. पेन या पेंसिल को मजबूती से नहीं बल्कि हल्के हाथों से पकड़ें. लिखते समय केवल अंगुलियों या कलाई का नहीं बल्कि पूरे हाथ का इस्तेमाल करना चाहिए. अच्छी हैंडराइटिंग के लिए अच्छी क्वालिटी के पेन-पेंसिल का इस्तेमाल जरूर करें. लिखने में जल्दबाजी बिल्कुल न करें क्योंकि इससे अक्षर बिगड़ जाते हैं. रोजाना थोड़ी-थोड़ी प्रैक्टिस करने से लिखावट जल्दी सुधारती है और सुंदर भी बनती है.
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-how-to-improve-your-kid-handwriting-follow-these-simple-and-effective-tips-ws-ekl-9662967.html







