Friday, September 26, 2025
29 C
Surat

Navratri 2025 day 5 live updates | maa kushmanda puja muhurat mantra aarti upay | आज नवरात्रि का 5वां दिन, चतुर्थी तिथि, मां कूष्मांडा पूजा, जानें विधि, मंत्र, मुहूर्त, आरती


Live now

Last Updated:

Navratri 2025 Day 5 Live Updates: आज शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन और चतुर्थी तिथि है. आश्विन शुक्ल चतुर्थी तिथि को मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा करते हैं. आज सुबह से भक्त मां कूष्मांडा की पूज…और पढ़ें

Navratri Day 5: मां कूष्मांडा की पूजा, जानें विधि, मंत्र, मुहूर्त से उपाय तक

आज नवरात्रि का 5वां दिन और चतुर्थी तिथि में मां कूष्मांडा की पूजा है.

Navratri 2025 Day 5 Live Updates: आज शारदीय नवरात्रि की चतुर्थी तिथि और पांचवा दिन है. आज सुबह से मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा की जा रही है. आज रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और विशाखा नक्षत्र है. पाताल की भद्रा सुबह 06:11 ए एम से 09:32 ए एम तक है. पंचांग के अनुसार आज सुबह 09:32 ए एम तक चतुर्थी तिथि है. इस बार कुछ पंचांग में तृतीया तिथि दो दिन थी, तो कुछ पंचांग में चतुर्थी तिथि दो दिन है. ऐसे में आज पांचवे दिन चतुर्थी को मां कूष्मांडा की पूजा की जा रही है. मां कूष्मांडा 8 भुजाओं वाली देवी हैं, जिनका वाहन शेर है. मां कूष्मांडा को साहस और अद्भुत शक्ति का प्रतीक माना जाता है. उनके पास पूरी सृष्टि के सृजन की क्षमता मौजूद है. यदि आप कूष्मांडा का अर्थ देखेंगे तो उसका मतलब है कुम्हड़ा. कुम्हड़े में अनेकों बीज होते हैं, जो कई नए पौधे का सृजन कर सकते हैं. चौथी नवदुर्गा की शक्तियों को देखकर ही उनका नाम कूष्मांडा पड़ा, जो सृजन की देवी हैं. मां कूष्मांडा की पूजा करने से रोग, दोष, दुख आदि का नाश होता है. यश और कीर्ति मिलती है.

September 26, 2025 08:02 IST

मां कूष्मांडा की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं? जान लें यहां

आज मां कूष्मांडा की पूजा की पूजा ब्रह्म मुहूर्त 04:36 ए एम से हो रही है. आज सुबह 06:11 ए एम से लेकर आप 10:42 ए एम के बीच पूजा कर सकते हैं, फिर दोपहर में 12:12 पी एम से 01:42 पी एम तक अच्छा समय है. इसमें आपको लाभ-उन्नति और अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त मिल जाएंगे. इनके अलावा आज शुभ समय यानि अभिजीत मुहूर्त दिन में 11:48 ए एम से दोपहर 12:36 पी एम तक है.

September 26, 2025 07:56 IST

नवरात्रि का 5वां दिन, लेकिन चतुर्थी तिथि, इसमें होती है मां कूष्मांडा की पूजा, दूर करें कन्फ्यूजन

सामान्य तौर पर लोगों को पता है कि नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. लेकिन नवरात्रि में ति​थि के आधार पूजा होती है, न कि दिन के आधार पर. इस बार नवरात्रि में तृतीया तिथि दो दिन है, किसी पंचांग में चतुर्थी दो दिन है. ऐसे में आज नवरात्रि के पांचवे दिन चतुर्थी तिथि है. आश्विन शुक्ल चतुर्थी को मां कूष्मांडा की पूजा का विधान है. इस वजह से आज नवरात्रि के पांचवे दिन चतुर्थी तिथि में मां कूष्मांडा की पूजा होगी, न कि मां स्कंदमाता की. मां स्कंदमाता की पूजा कल, 27 सितंबर शनिवार को की जााएगी.

homedharm

Navratri Day 5: मां कूष्मांडा की पूजा, जानें विधि, मंत्र, मुहूर्त से उपाय तक

Hot this week

Bhindi Do Pyaza Recipe। घर पर भिंडी बनाने की विधि

Bhindi Do Pyaza Recipe: आप अपने घर पर...

Topics

Bhindi Do Pyaza Recipe। घर पर भिंडी बनाने की विधि

Bhindi Do Pyaza Recipe: आप अपने घर पर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img