Last Updated:
Ruchak Rajyoga October 2025: मंगल ग्रह अक्टूबर में वृश्चिक राशि में गोचर करने वाले हैं. वृश्चिक राशि मंगल ग्रह की ही राशि है और इस राशि में आने से रूचक राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो 4 राशियों के लिए बेहद भाग्यशाली साबित होने वाला है. इन राजयोग के प्रभाव से 4 राशियों को विभिन्न क्षेत्रों में सफलता मिलेगी और समाज में सम्मान भी बढ़ेगा.

Ruchak Rajyoga October 2025 : वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रह-नक्षत्र समय-समय पर अपनी राशि बदलते रहते हैं और जब ये राशि परिवर्तन करते हैं, तब कई शुभ और अशुभ योग का निर्माण होता है. इसी क्रम में 27 अक्टूबर को ग्रहों के सेनापति मंगल अपने ही राशि वृश्चिक में गोचर करने जा रहे हैं, इससे रूचक राजयोग का निर्माण होगा. रूचक राजयोग पंच महापुरुष योगों में से एक है. ज्योतिष की दुनिया में इस राजयोग को अत्यंत शुभ माना जाता है और यह सभी राशियों के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव लाता है. अक्टूबर में बनने वाले इस राजयोग का फायदा 4 राशियों को मिलने वाला है. इन राशियों को नौकरी व कारोबार में उन्नति के कई अवसर मिलेंगे और देश व विदेश में यात्रा के भी अवसर मिलेंगे. आइए जानते हैं रूचक राजयोग से किन किन राशियों को लाभ मिलने वाला है…
रूचक राजयोग का कर्क राशि पर प्रभाव
रूचक राजयोग का सिंह राशि पर प्रभाव
रूचक राजयोग सिंह राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ साबित होने वाला है. जब मंगल ग्रह आपके राशि चक्र से चौथे घर में प्रवेश करेंगे, तो आपको सफलता और आर्थिक लाभ के कई अवसर मिलेंगे. इस अवधि में आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और आप वाहन या संपत्ति खरीदने का मन बना सकते हैं. सिंह राशि वालों को विभिन्न क्षेत्रों में सफलता मिलेगी और अपने काम व व्यवहार से सभी का दिल जीतने में कामयाब भी होंगे, जिससे समाज में आपका सम्मान भी बढ़ेगा. सिंह राशि वालों को पैतृक संपत्ति और अन्य सौदों का सुख मिल सकता है और खुद का बिजनस करने वालों का अच्छा बैंक बैलेंस बढ़ेगा.
रूचक राजयोग का वृश्चिक राशि पर प्रभाव
वृश्चिक राशि वालों के लिए रुचक राजयोग का निर्माण अच्छे दिनों की शुरुआत सुनिश्चित करेगा. यह राजयोग आपके राशि के लग्न भाव अर्थात पहले स्थान पर बन रहा है, जिससे वृश्चिक राशि के वालों का आत्मविश्वास बहुत बढ़ जाएगा, जिसका लाभ आपको पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में मिलेगा. इस राशि के नौकरीपेशा लोग नए प्रोजेक्ट्स में हिस्सा ले सकते हैं और वरिष्ठों से सम्मान प्राप्त कर सकते हैं. आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी और जीवनसाथी के साथ अच्छा समय भी व्यतीत करेंगे. अगर आप किसी कानूनी मामलों में फंसे हुए हैं तो इससे भी आपको मुक्ति मिल सकती है.
रूचक राजयोग का मकर राशि पर प्रभाव
मकर राशि वालों के लिए रूचक राजयोग लाभदायक साबित होने वाला है क्योंकि यह योग आपकी राशि से 11वें स्थान पर बन रहा है. मकर राशि वाले जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अपनी योग्यता और अपेक्षाओं के अनुसार नई नौकरी मिल सकती है. आप किसी नई कंपनी में शामिल हो सकते हैं और कार्यस्थल पर सहकर्मियों का समर्थन मिलेगा. मकर राशि वाले स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह से पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं से उबर सकते हैं. व्यवसायियों के लिए आर्थिक स्थिरता और वृद्धि के अवसर होंगे और नया बिजनेस शुरू करने की योजना भी बना सकते हैं. आपके ससुराल वालों और मां के साथ आपके संबंध मजबूत रहेंगे. आप विभिन्न कार्यों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे और इस अवधि में यात्रा के भी योग बन रहे हैं.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/mars-transit-in-scorpio-forming-ruchak-rajyog-is-lucky-for-kark-singh-makar-and-these-four-zodiac-signs-ruchak-rajyoga-bring-wealth-and-property-for-4-zodiacs-ws-kl-9668017.html