Saturday, September 27, 2025
26 C
Surat

Darbhanga 27 September 2025 Grah Yog revealed for Vrishchik Rashi


Last Updated:

Aaj ka Vrishchik Rashifal 27 September: वृश्चिक राशि के लिए 27 सितंबर 2025 को सुख और धन लाभ के योग बन रहे हैं. पर दांपत्य व पारिवारिक जीवन में चुनौतियां रहेंगी. प्रसिद्ध ज्योतिषी डॉ.कुणाल कुमार झा ने उपाय भी बताए हैं.

दरभंगाः ज्योतिषीय गणना के अनुसार 27 सितंबर 2025 शनिवार का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आ रहा है. ग्रहों की स्थिति सुख और धन लाभ के योग बना रही है, वहीं कुछ ग्रह दांपत्य और पारिवारिक जीवन में चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं. यह जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.कुणाल कुमार झा द्वारा दी गई है.

ग्रहों की शुभ स्थिति: धन और सुख का योग
आज आपकी राशि में कुछ ग्रह बेहद मजबूत स्थिति में हैं, जो सकारात्मक परिणाम देंगे.
लग्नस्थ चंद्रमा (Moon in Ascendant): यह योग शौख कारक है, जो आपके मन को प्रसन्नता और आनंद की ओर ले जाएगा.
लाभस्थ सूर्य (Sun in House of Gains): यह स्थिति धन आगमन के मजबूत योग बना रही है. आय में वृद्धि या कहीं से रुका हुआ पैसा मिल सकता है.
लाभस्थ बुध (Mercury in House of Gains): बुध की यह स्थिति भी शौख कारक है और आपके भौतिक सुखों को बढ़ाएगी.
कर्मस्थ शुक्र (Venus in House of Profession): शुक्र आपको मानसिक मनोरथों की पूर्ति और कार्यक्षेत्र में लाभ दिलाने वाला है.

ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति: चुनौतियों के संकेत
आज कुछ ग्रहों की स्थिति आपके निजी और पारिवारिक जीवन के लिए कुछ कठिनाइयां पैदा कर सकती है.
व्ययस्थ मंगल (Mars in House of Expenditure): मंगल की यह स्थिति दांपत्य जीवन में कुछ प्रतिकूलता ला सकती है. जीवनसाथी के साथ संबंधों में तालमेल बिठाने की आवश्यकता होगी.
पंचमस्थ शनि (Saturn in Fifth House): शनि की यह स्थिति धन, संतान पक्ष और निर्णय लेने की क्षमता में कुछ ह्रास कारक योग बना रही है.
चतुर्थ राहु और कर्मस्थ केतु (Rahu in Fourth House & Ketu in Tenth House): यह स्थिति आपको शोकाकुल रख सकती है और अंतरघात करने वाले शत्रुओं की संख्या में वृद्धि कर सकती है.
अष्टमस्थ बृहस्पति (Jupiter in Eighth House): बृहस्पति की यह स्थिति अंतः क्लेश कारक योग बना रही है, जिससे घर या मन के भीतर अशांति महसूस हो सकती है.

अशुभता निवारण और शुभतत्व प्राप्ति के लिए उपाय
चूंकि आज शनिवार है और कुछ प्रतिकूल ग्रहों का प्रभाव है, डॉ. कुणाल कुमार झा ने निम्नलिखित उपाय सुझाए हैं.
वस्त्र धारण: आज काला वस्त्र धारण करें.
पीपल पूजा: काला तिल, गुड़ और जल मिश्रित करके पीपल के वृक्ष में अर्पित करें.
हनुमान जी की पूजा: सिंदूर को गाय के घी में घोलकर हनुमान जी की प्रतिमा पर अर्पित करें.
पाठ: वाल्मीकि कृत सुंदरकांड का पाठ करें, या कम से कम तुलसीकृत सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें. इसके अतिरिक्त, दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करने से भी शुभतत्व की प्राप्ति होगी. इन उपायों के माध्यम से आप ग्रह दोषों के प्रभाव को कम कर सकते हैं और दिन को शुभकारक बना सकते हैं.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

वृश्चिक राशिवालों को आज मिलेगा धोखा, राशिफल में छिपे हैं चौंकाने वाले संकेत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-27-september-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-local18-ws-el-9669002.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img