Live now
Last Updated:
Navratri 2025 Day 6 Live Updates: आज 27 सितंबर शनिवार को शारदीय नवरात्रि का छठा दिन और पंचमी तिथि है. रवि योग में मां दुर्गा के 5वें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा हो रही है. स्कंदमाता की पूजा करने से संतान सुख की प्…और पढ़ें

आज नवरात्रि के छठे दिन पंचमी तिथि में स्कंदमाता की पूजा है.
Navratri 2025 Day 6 Live Updates: आज नवरात्रि का छठा दिन और आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. इस तिथि को स्कंदमाता की पूजा की विधान है. आज सुबह 06:12 ए एम से रवि योग बना हैं, तब से मां दुर्गा के भक्त स्कंदमाता की पूजा कर रहे हैं. स्कंदमाता को नवदुर्गा में 5वां स्थान हासिल है. वह मां दुर्गा का पांचवा स्वरूप हैं. स्कंदमाता का अर्थ है स्कंद कुमार की माता. भगवान कार्तिकेय को स्कंद भी कहा जाता है. जब उनका जन्म हुआ तो देवी पार्वती को स्कंदमाता के नाम से पुकारा जाने लगा. नवरात्रि में मां दुर्गा के साथ भगवान कार्तिकेय और गणेश जी की भी पूजा होती है. जो लोग स्कंदमाता की पूजा करते हैं, उन पर मातारानी ममता और करुणा बरसाती हैं. नवदुर्गा में स्कंदमाता सबसे ममतामयी हैं. जो व्यक्ति विधि विधान से स्कंदमाता की पूजा करता है, उसे संतान की प्राप्ति होती है. जिनकी संतान हैं, वह सुखी और सुरक्षित रहती है. आज पूरे दिन प्रीति योग और अनुराधा नक्षत्र है. रवि योग 07:15 ए एम पर खत्म हुआ है. आइए जानते हैं स्कंदमाता की पूजा विधि, सामग्री, मुहूर्त, मंत्र, भोग, आरती से लेकर उपाय तक.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/navratri-2025-day-6-live-updates-panchami-tithi-maa-skandmata-puja-muhurat-samagri-mantra-bhog-aarti-and-all-livenews-ws-kl-9670608.html