Last Updated:
October Month Horoscope Planet Prediction : अक्टूबर एक या दो नहीं बल्कि 5 ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका लाभ कुंभ समेत 5 राशियों को मिलने वाला है. इन राशि वाले धूमधाम से दिवाली का पर्व मनाएंगे और नौकरी व कारोबार में अच्छी उन्नति भी होगी. साथ ही इन राशियों को पर्सनल व प्रफेशनल मामले में कई लाभ भी मिलेंगे. आइए जानते हैं अक्टूबर का महीना किन किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है…
October 2025 Grah Gochar Rashifal In Hindi : अक्टूबर में ग्रह-नक्षत्र का विशेष संयोग देखने को मिल रहा है, जो कुंभ समेत 5 राशियों के लिए बेहद फायदेमंद रहने वाला है. दरअसल इस माह एक या दो नहीं बल्कि 5 ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इस मास में बुध ग्रह, सूर्य ग्रह, गुरु ग्रह, शुक्र ग्रह और मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन होने वाला है. वहीं शनि वक्री अवस्था में मीन में रहेंगे. साथ ही इस मास में कई ग्रह राशि के साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते रहेंगे. अक्टूबर माह में हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली भी आने वाला है, जो इन 5 राशियों के लिए बेहद फायदेमंद रहने वाला है. इन राशियों पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और धूमधाम से दिवाली का पर्व भी मनाएंगे. आइए जानते हैं अक्टूबर का महीना किन किन राशियों के लिए फायदेमंद रहने वाला है…
अक्टूबर 2025 ग्रहों का राशि परिवर्तन
अक्टूबर मास मेष राशि वालों के लिए शुभ फलदायी
अक्टूबर का महीना मेष राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है, इन राशियों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. मेष राशि वालों को मेहनत का पूरा फल मिलेगा और सुख-सुविधाओं में अच्छी बढ़ोतरी होगी. अगर आप काफी समय से मकान व वाहन खरीदना चाहते हैं तो इस दिवाली आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी के नए अवसर और वेतन वृद्धि के अवसर मिलेंगे. इस राशि के जो जातक काफी समय से रोजागर की तलाश कर रहे हैं, उनको इस मास में अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है.
अक्टूबर मास वृषभ राशि वालों के लिए लाभदायक
अक्टूबर मास कर्क राशि वालों के लिए बेहद शुभ
अक्टूबर मास तुला राशि वालों के लिए फायदेमंद
तुला राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना फायदेमंद रहने वाला है. तुला राशि वालों को अक्टूबर माह में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आरोग्य की प्राप्ति भी होगी. अगर आप खुद का बिजनस कर रहे हैं तो आपको अच्छा लाभ होगा और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. तुला राशि वालों को अचानक धन लाभ होने की संभावना है और माता लक्ष्मी की कृपा से आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. आपकी सभी चिंताएं इस मास में दूर होंगी और परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. समाज में आपका सम्मान और यश बढ़ेगा और धूमधाम से दिवाली का पर्व मनाएंगे.
अक्टूबर मास कुंभ राशि राशि वालों के लिए सौभाग्यशाली
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/monthly-horoscope-october-2025-grah-gochar-lucky-rashifal-jupiter-mars-sun-and-these-5-planet-transit-in-october-month-kumbh-and-these-five-zodiac-sign-people-may-get-dhan-daulat-from-ruchak-rajyog-ws-kln-9671441.html