Saturday, September 27, 2025
32 C
Surat

October 2025 Grah Gochar Lucky Rashifal jupiter mars sun and these 5 planet transit in october month | अक्टूबर में गुरु-शुक्र समेत 5 ग्रहों का राशि परिवर्तन, कुंभ समेत इन 5 राशियों को धन-दौलत के साथ मनेगी दिवाली


Last Updated:

October Month Horoscope Planet Prediction : अक्टूबर एक या दो नहीं बल्कि 5 ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका लाभ कुंभ समेत 5 राशियों को मिलने वाला है. इन राशि वाले धूमधाम से दिवाली का पर्व मनाएंगे और नौकरी व कारोबार में अच्छी उन्नति भी होगी. साथ ही इन राशियों को पर्सनल व प्रफेशनल मामले में कई लाभ भी मिलेंगे. आइए जानते हैं अक्टूबर का महीना किन किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है…

अक्टूबर में ग्रहों का राशि परिवर्तन, 5 राशियों को धन-दौलत के साथ मनेगी दिवाली

October 2025 Grah Gochar Rashifal In Hindi : अक्टूबर में ग्रह-नक्षत्र का विशेष संयोग देखने को मिल रहा है, जो कुंभ समेत 5 राशियों के लिए बेहद फायदेमंद रहने वाला है. दरअसल इस माह एक या दो नहीं बल्कि 5 ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इस मास में बुध ग्रह, सूर्य ग्रह, गुरु ग्रह, शुक्र ग्रह और मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन होने वाला है. वहीं शनि वक्री अवस्था में मीन में रहेंगे. साथ ही इस मास में कई ग्रह राशि के साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते रहेंगे. अक्टूबर माह में हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली भी आने वाला है, जो इन 5 राशियों के लिए बेहद फायदेमंद रहने वाला है. इन राशियों पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और धूमधाम से दिवाली का पर्व भी मनाएंगे. आइए जानते हैं अक्टूबर का महीना किन किन राशियों के लिए फायदेमंद रहने वाला है…

अक्टूबर 2025 ग्रहों का राशि परिवर्तन

सबसे पहले 2 अक्टूबर को बुध ग्रह कन्या राशि में उदय होंगे और उदय होते ही 3 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. साथ ही बुध ग्रह 24 अक्टूबर को तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर कर जाएंगे. इसके बाद भौतिक सुख सुविधा के स्वामी कन्या राशि में गोचर कर जाएंगे. फिर माह के मध्य में यानी 17 अक्टूबर को ग्रहों के राजा सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे, जहां बुध ग्रह की सूर्य के साथ युति बनेगी. इसके कुछ दिन बाद ही यानी 19 अक्टूबर को गुरु ग्रह कर्क राशि में अतिचारी अवस्था में गोचर करेंगे. माह के अंत में ग्रहों के सेनापति वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, जहां बुध ग्रह के साथ मंगल ग्रह की युति बनने वाली है. वहीं शनि ग्रह वक्री अवस्था में मीन राशि में रहेंगे और छाया ग्रह राहु कुंभ में तो वहीं केतु सिंह राशि में गोचर करते रहेंगे.

अक्टूबर मास मेष राशि वालों के लिए शुभ फलदायी

अक्टूबर का महीना मेष राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है, इन राशियों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. मेष राशि वालों को मेहनत का पूरा फल मिलेगा और सुख-सुविधाओं में अच्छी बढ़ोतरी होगी. अगर आप काफी समय से मकान व वाहन खरीदना चाहते हैं तो इस दिवाली आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी के नए अवसर और वेतन वृद्धि के अवसर मिलेंगे. इस राशि के जो जातक काफी समय से रोजागर की तलाश कर रहे हैं, उनको इस मास में अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है.

अक्टूबर मास वृषभ राशि वालों के लिए लाभदायक

अक्टूबर का महीना वृषभ राशि वालों के लिए लाभदायक रहने वाला है. वृषभ राशि वालों के करियर में उन्नति होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. ससुराल पक्ष में अगर कोई समस्या चल रही है तो माता लक्ष्मी की कृपा से सब सही हो जाएगी और जीवनसाथी का हर कदम पर साथ भी मिलेगा. दिवाली से आपको लगेगा कि आपका नया जीवन शुरू हो चुका है. परिवार में सभी सदस्यों की उन्नति देख मन प्रसन्न होगा और धन की वजह से अटके सभी कार्य पूरे होंगे. अविवाहित जातकों के विवाह के अवसर भी बनेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा और आमदनी में भी इजाफा देखने को मिलेगा.

अक्टूबर मास कर्क राशि वालों के लिए बेहद शुभ

कर्क राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना बेहद शुभ रहने वाला है. कर्क राशि वालों की माता लक्ष्मी की कृपा से आमदनी बढ़ेगी और नए व्यावसायिक अवसर भी मिलेंगे. अगर आप निवेश करते हैं तो इस मास में आपको अच्छ लाभ होने वाला है और बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इस मास में शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे मेहनत सफल होगी. अगर आप किसी विवाद में फंसे हुए हैं तो इस माह में आपको इससे मुक्ति मिलेगी. परिवार में सुख-शांति रहेगी और धूमधाम से दिवाली का पर्व मनाएंगे.

अक्टूबर मास तुला राशि वालों के लिए फायदेमंद

तुला राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना फायदेमंद रहने वाला है. तुला राशि वालों को अक्टूबर माह में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आरोग्य की प्राप्ति भी होगी. अगर आप खुद का बिजनस कर रहे हैं तो आपको अच्छा लाभ होगा और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. तुला राशि वालों को अचानक धन लाभ होने की संभावना है और माता लक्ष्मी की कृपा से आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. आपकी सभी चिंताएं इस मास में दूर होंगी और परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. समाज में आपका सम्मान और यश बढ़ेगा और धूमधाम से दिवाली का पर्व मनाएंगे.

अक्टूबर मास कुंभ राशि राशि वालों के लिए सौभाग्यशाली

कुंभ राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना सौभाग्यशाली रहने वाला है. कुंभ राशि वालों की इस मास में मन की कई इच्छाएं पूरी होंगी और हर कार्य में आपको सफलता भी मिलेगी. अगर आप कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं तो इस मास में आपको सभी विवादों से मुक्ति मिलेगी. दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा और दिवाली की खरीदारी भी करने जाएंगे. अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो इस मास में वह पूरा मिल जाएगा.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

अक्टूबर में ग्रहों का राशि परिवर्तन, 5 राशियों को धन-दौलत के साथ मनेगी दिवाली


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/monthly-horoscope-october-2025-grah-gochar-lucky-rashifal-jupiter-mars-sun-and-these-5-planet-transit-in-october-month-kumbh-and-these-five-zodiac-sign-people-may-get-dhan-daulat-from-ruchak-rajyog-ws-kln-9671441.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img