Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह त्योहारों की रौनक और संस्कृति का हिस्सा है. जब पूरे शहर में दशहरे का माहौल होता है, तब रामलीला मंचन लोगों को भगवान राम की कहानी से जोड़ता है और अच्छाई की बुराई पर जीत का संदेश देता है, अगर आप नोएडा या दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और परिवार या दोस्तों के साथ रामलीला देखने का प्लान बना रहे हैं, तो नोएडा आपके लिए बेस्ट जगहों में से एक है. यहां कई जगहों पर भव्य रामलीला होती है, जहां लाइट, संगीत, शानदार सेट और बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलती है. पहली बार रामलीला देखने जा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए गाइड का काम करेगा, जिसमें हम आपको बताएंगे कि नोएडा में कहां और कैसे आप बेहतरीन रामलीला का आनंद ले सकते हैं.
नोएडा स्टेडियम हर साल रामलीला के लिए खास तैयारियों के लिए फेमस है. यहां विशाल स्टेज, रंग-बिरंगी लाइटिंग और दमदार साउंड सिस्टम के साथ कलाकारों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है. दर्शकों के बैठने की सुरक्षित और आरामदायक व्यवस्था की जाती है. यहां भीड़ सबसे ज्यादा होती है और रावण दहन का नजारा देखने लायक होता है.
लोकेशन: रामलीला ग्राउंड, स्टेडियम, सेक्टर 21ए, नोएडा
टिकट प्राइस: एंट्री फ्री होती है
टाइम: शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक
2. सेक्टर-62 की रामलीला
सेक्टर-62 में श्री राम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति हर साल भव्य आयोजन करती है. यहां युद्ध के दृश्य और रावण दहन को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में आते हैं. स्टेज काफी बड़ा होता है और लाइटिंग इसे और भी आकर्षक बना देती है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबके लिए आरामदायक सीटिंग की व्यवस्था रहती है.
लोकेशन: सी ब्लॉक, फेज-2, औद्योगिक क्षेत्र, सेक्टर 62, नोएडा
टिकट प्राइस: एंट्री फ्री
टाइम: शाम 6:30 बजे से रात 10:30 बजे तक
3. सेक्टर-46 की रामलीला
श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी द्वारा आयोजित यह रामलीला भी काफी लोकप्रिय है. यहां का सेट और कलाकारों का अभिनय दर्शकों को बांधे रखता है. आस-पास लगे मेले में खाने-पीने की स्टॉल और खिलौनों की दुकानें बच्चों के लिए खास आकर्षण होती हैं.
लोकेशन: ए ब्लॉक, सेक्टर 46, नोएडा
टिकट प्राइस: एंट्री फ्री
टाइम: शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक
4. सेक्टर-82 की रामलीला
महर्षि आश्रम नोएडा में होने वाली रामलीला भी अपनी भव्यता के लिए जानी जाती है. यहां विशाल मंच, सुंदर लाइटिंग और माता की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होती है. बाकी जगहों की तुलना में यहां भीड़ थोड़ी कम रहती है, इसलिए अगर आप शांति में रामलीला देखना चाहते हैं, तो यह जगह बेहतर रहेगी.
लोकेशन: महर्षि आश्रम, सेक्टर 82, नोएडा
टिकट प्राइस: एंट्री फ्री
टाइम: शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-navratri-2025-best-ramlila-in-noida-know-the-timing-entry-fee-and-complete-information-in-hindi-ws-ekl-9672994.html