Last Updated:
Ghonga Sabji Recipe: रांची की कुकिंग एक्सपर्ट शालिनी ने बताया कि घोंघा सब्जी स्वादिष्ट और ईम्युनिटी बढ़ाने वाली है, जिसे खासतौर पर ठंड में लोग खाना पसंद करते हैं. इसे खाने के बाद कई बीमारियां भी लोगों को नहीं होती हैं.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में आदिवासी खासतौर पर घोंघा यानी Snail की सब्जी बनाकर खाते हैं. यह खाने में बड़ा ही स्वादिष्ट लगता है और इसे खाने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है. इसको खाने से ईम्युनिटी इतनी मजबूत होती है कि सर्दी, खांसी, बुखार यह सब जो साधारण तौर पर होते रहते हैं. यह व्यक्ति को कभी नहीं हो सकती है.
जानें घोंघा सब्जी की रेसिपी
इसके लिए आपको सबसे पहले घोंघा को अच्छे से पानी में धो लेना है और कम से कम 48 घंटा तक पानी में डालकर रखना है. इससे ऊपर का इसका जो शेल होता है. वह खुद ही छोड़ देगा और फिर उसके बाद गर्म पानी में उबाल लेना है और एक बार फिर से धो लेना है. यह प्रक्रिया करना जरूरी है. क्योंकि ऊपर का शेल रहेगा तो खाने में स्वादिष्ट नहीं लगेगा.
पानी में अच्छे से धोने के बाद आपको मसाले तैयार करने हैं. मसाले में प्याज, अदरक, लहसुन, मिर्च, खड़े मसाले, टमाटर यह सारी चीजों को लेकर अच्छे से पीस ले. फिर कढ़ाई में हल्का फ्राई कर लें और फिर घोंघा को डाल दें और डालने के बाद भी कम से कम 15 से 20 मिनट तक ढक के एकदम धीमें आंच में छोड़ दें, उसके बाद थोड़ा सा पानी डालें.
खाने में स्वाद है बेहद ही लाजवाब
वहीं, पानी डालने के बाद फिर से एक बार ढकें. जहां 15 मिनट के लिए छोड़ दें. 15 मिनट बाद आप ढक्कन खोलेंगे तो देखेंगे लजीज खुशबू आ रही है. एकदम मटन और चिकन की तरह. फिर लीजिये बनकर तैयार हो गई आपकी घोंघा की सब्जी. इसे खासतौर पर कर्कश ठंड में अगर खाते हैं, तो यकीन मानिए पसीने ना छोड़ा दे तो कहना.
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-food-ghonga-sabji-recipe-reveals-immunity-boosting-secret-local18-ws-kl-9667095.html







