Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Laser tattoo removal aftercare। टैटू हटाने के बाद कैसे रखें स्किन का ध्यान


Last Updated:

Tattoo Removal Skin Care Tips: लेजर टैटू रिमूवल के बाद त्वचा की सही देखभाल करना बेहद जरूरी है. थोड़ी सावधानी जैसे – ठंडी पट्टी का इस्तेमाल, डॉक्टर द्वारा बताई गई क्रीम लगाना, त्वचा को सूखा रखना, धूप से बचना और खूब पानी पीना – आपको किसी भी तरह की परेशानी से बचा सकता है, अगर आप इन आसान टिप्स को अपनाएँगे तो न सिर्फ आपकी त्वचा जल्दी ठीक होगी बल्कि टैटू हटाने के बाद भी आपकी स्किन पहले जैसी साफ और हेल्दी दिखेगी.

टैटू हटवाने के बाद स्किन की केयर जरूरी है, जानिए किन बातों का रखें ध्यानटैटू हटवाने के बाद की टिप्स

Tattoo Removal Skin Care Tips: आजकल टैटू बनवाना सिर्फ एक फैशन नहीं बल्कि कई लोगों की पहचान का हिस्सा बन चुका है, लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे हो जाते हैं जब हमें टैटू हटवाना पड़ता है. लेजर टैटू रिमूवल इस समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सुरक्षित और असरदार तकनीक मानी जाती है. हालांकि, टैटू हटाने के बाद असली चुनौती शुरू होती है – त्वचा की देखभाल, अगर सही आफ्टरकेयर नहीं की जाए तो जलन, सूजन, इंफेक्शन और दाग जैसी समस्याएँ हो सकती हैं. अच्छी बात यह है कि थोड़ी सावधानी और सही टिप्स अपनाकर आप इन परेशानियों से बच सकते हैं और अपनी त्वचा को फिर से हेल्दी बना सकते हैं. आइए जानते हैं लेजर टैटू हटाने के बाद किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

1. ठंडक से आराम दें
लेजर से टैटू हटाने के बाद त्वचा लाल और गर्म महसूस हो सकती है. ऐसे में बर्फ या ठंडी पट्टी का इस्तेमाल करना सबसे आसान और असरदार उपाय है. इससे सूजन कम होगी और जलन में आराम मिलेगा. ध्यान रखें, बर्फ को सीधे त्वचा पर न रखें बल्कि कपड़े या कपड़े में लपेटकर लगाएं.

2. सही क्रीम और जेल का इस्तेमाल करें
इलाज के बाद अक्सर डॉक्टर soothing जेल या मेडिकेटेड क्रीम लगाने की सलाह देते हैं, ये क्रीम त्वचा को शांत करने और तेजी से ठीक करने में मदद करती हैं. कोई भी क्रीम या लोशन लगाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह आपके स्किन टाइप के लिए सुरक्षित हो और डॉक्टर द्वारा सुझाई गई हो.

tattoo

3. इलाज के बाद त्वचा को सूखा रखें
पहले 24-48 घंटों तक पानी से बचना बेहद जरूरी है. इस दौरान तैराकी, जिम या ज्यादा पसीना निकालने वाली एक्टिविटी से भी दूर रहें. नहाते समय भी ज्यादा देर पानी के संपर्क में न रहें और हल्का स्नान ही करें. इससे संक्रमण का खतरा कम होगा.

4. धूप से बचें
सीधे सूरज की रोशनी टैटू हटाने के बाद की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है. धूप में जाने से बचें और अगर बाहर जाना जरूरी हो तो ढीले कपड़े पहनें या सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. धूप से बचाव करने से आपकी त्वचा जल्दी ठीक होगी और किसी भी तरह के दाग-धब्बे बनने का खतरा कम होगा.

5. हाइड्रेटेड रहें
पानी पीना शरीर और त्वचा दोनों के लिए बहुत जरूरी है. ज्यादा पानी पीने से आपकी त्वचा अंदर से हाइड्रेटेड रहती है और तेजी से ठीक होती है. साथ ही, त्वचा मुलायम और स्मूथ भी महसूस होती है.

6. खुजली या छेड़छाड़ न करें
इलाज के बाद त्वचा पर हल्की पपड़ी या खुजली होना सामान्य है, लेकिन इसे छेड़ना या खुजाना बिल्कुल भी सही नहीं है. ऐसा करने से त्वचा पर दाग पड़ सकते हैं या इंफेक्शन हो सकता है.

authorimg

Keerti Rajpoot

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

टैटू हटवाने के बाद स्किन की केयर जरूरी है, जानिए किन बातों का रखें ध्यान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-tattoo-removal-skincare-tips-what-to-do-after-tattoo-remove-ws-ekl-9672830.html

Hot this week

Chukandar Benefits: चुकंदर के 6 अनोखे फायदे, रोज खाने से बदल जाएगी सेहत

Last Updated:September 28, 2025, 09:03 ISTBeetroot Benefits: चुकंदर...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img