Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Navratri Day 7 Puja Vidhi: नवरात्रि के सातवें दिन आज करें ये उपाय, प्रसन्न होंगी मां कालरात्रि! मिलेगा चमत्कारी लाभ


Last Updated:

Navratri Day 7 Puja Vidhi: मिर्जापुर में नवरात्रि की सप्तमी पर मां कालरात्रि की पूजा विशेष मानी जाती है. पं. अनुपम महाराज ने नींबू की माला और गुड़ भोग से पूजन का महत्व बताया.

मिर्जापुर : नवरात्रि मां दुर्गा की उपासना के लिए विशेष मानी जाती है. नवरात्रि के 9 दिन तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाती है. आज नवरात्रि का सातवां दिन है. सातवां दिन मां कालरात्रि का कहा जाता है. अगर आप भी मां कालरात्रि का पूजन करना चाहते हैं, तो इस विधि से पूजा-अर्चना करें. इससे मन प्रसन्न होगा और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए मां आशीर्वाद देंगी. मां महाकाली को बेहद ही दयालु माना जाता है.

विंध्यधाम के पं. अनुपम महाराज ने Bharat.one से बताया कि नवरात्रि में सबसे विशेष दिन सप्तमी का होता है. आज मां कालरात्रि का दिन है. मां कालरात्रि काजल की तरह स्वरूप वाली है. उसके बाद भी उनके इस स्वरूप को बेहद ही दयालू कहा जाता है. मां नाना प्रकार के आयुध लेकर खड़क से विराजमान है. वहीं, मां मुंडों की माला धारण की हुई है. और जीभा को बाहर निकली हुई है. मिर्जापुर में स्थित मां महाकाली खेचरी मुद्रा में विराजमान है. मां काली को तंत्र की देवी भी कहा जाता है. सप्तमी का दिन तंत्र पूजा के लिए भी विशेष माना जाता है. इस दिन साधक अपनी सिद्धि प्राप्त करने के लिए विशेष पूजन करते हैं.

नींबू की चढ़ाएं माला

पं. अनुपम महराज ने बताया कि मां महाकाली को गुड बहुत प्रिय है. पूजन के बाद अगर मां को गुड़ भोग लगाते हैं तो माँ प्रसन्न होती है और मनोवांछित फल देती है. मां काली को गुड़ भोग लगाने के बाद प्रसाद के रूप में पाने वाले भक्तों के जीवन में अंधकार समाप्त हो जाता है. 10 दिशाओं में प्रकाश हो जाता है. आज मां काली के मंत्र का जाप करें. अगर आपको मां का विशेष पूजन करना है तो नींबू की माला पहनाकर मां का विशेष पूजन करें. उससे आपके शत्रुओं का और दुखों का नाश होगा.

authorimg

Lalit Bhatt

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

नवरात्रि के सातवें दिन आज करें ये उपाय, मिलेगा चमत्कारी लाभ

Hot this week

रविवार को जरूर करें सूर्य देव की आरती… न भूलें जल चढ़ाना, हर कष्ट जलकर हो जाएगा राख

https://www.youtube.com/watch?v=_3jJahZ3L9gधर्म रविवार को सूर्य देव की आरती और उन्हें...

Rajasthan Tourism Villages। राजस्थान के बेस्ट टूरिस्ट विलेज

Last Updated:September 28, 2025, 10:30 ISTRajasthan Rural travel:...

Topics

रविवार को जरूर करें सूर्य देव की आरती… न भूलें जल चढ़ाना, हर कष्ट जलकर हो जाएगा राख

https://www.youtube.com/watch?v=_3jJahZ3L9gधर्म रविवार को सूर्य देव की आरती और उन्हें...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img