Last Updated:
Navratri Day 7 Puja Vidhi: मिर्जापुर में नवरात्रि की सप्तमी पर मां कालरात्रि की पूजा विशेष मानी जाती है. पं. अनुपम महाराज ने नींबू की माला और गुड़ भोग से पूजन का महत्व बताया.
मिर्जापुर : नवरात्रि मां दुर्गा की उपासना के लिए विशेष मानी जाती है. नवरात्रि के 9 दिन तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाती है. आज नवरात्रि का सातवां दिन है. सातवां दिन मां कालरात्रि का कहा जाता है. अगर आप भी मां कालरात्रि का पूजन करना चाहते हैं, तो इस विधि से पूजा-अर्चना करें. इससे मन प्रसन्न होगा और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए मां आशीर्वाद देंगी. मां महाकाली को बेहद ही दयालु माना जाता है.
नींबू की चढ़ाएं माला
पं. अनुपम महराज ने बताया कि मां महाकाली को गुड बहुत प्रिय है. पूजन के बाद अगर मां को गुड़ भोग लगाते हैं तो माँ प्रसन्न होती है और मनोवांछित फल देती है. मां काली को गुड़ भोग लगाने के बाद प्रसाद के रूप में पाने वाले भक्तों के जीवन में अंधकार समाप्त हो जाता है. 10 दिशाओं में प्रकाश हो जाता है. आज मां काली के मंत्र का जाप करें. अगर आपको मां का विशेष पूजन करना है तो नींबू की माला पहनाकर मां का विशेष पूजन करें. उससे आपके शत्रुओं का और दुखों का नाश होगा.

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें