वैसे तो आप पान को अमूमन सिर्फ पुरुषों को खाते हुए देखा होगा, लेकिन दिल्ली में बच्चे, बड़े, बुजुर्ग और महिलाएं तक इन पानों को खाती हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं दिल्ली के करोल बाग स्थित छोटे लाल पान भंडार की, जिनकी दुकान 35 साल पुरानी है, लेकिन यहां पर पान खाने के लिए पूरी दिल्ली से लोग आते हैं. यहां उत्तर प्रदेश तक के लोगों की पानों की डिमांड कर रहे हैं.
करोलबाग की इस शॉप का नाम छोटेलाल दुकान है. इस दुकान के मालिक सुरेश कुमार चौरसिया ने बताया कि इस शॉप को उनके पिता छोटेलाल चौरसिया ने 35 साल पहले शुरू किया था. शुरुआत में सिर्फ सादा पान बिक्री करते थे, लेकिन कोविड-19 में उन्होंने खुद को अपडेट किया और 25 प्रकार के पान लॉन्च कर दिए, जिसमें चॉकलेट, टॉफी, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, फ्रोजन पान, बटर स्कॉच, वैनिला के साथ ही गुंडी पान और मुगल-ए-आजम पान जैसी 25 प्रकार की वैरायटी है.
मुगल-ए-आजम और महाराज पान की है डिमांड
इसे सिर्फ शादी या फंक्शन पर ही खास डिमांड पर बनाते हैं. उन्होंने बताया कि इन 25 वैरायटी के पानों में कोई नशे का सामान इस्तेमाल नहीं किया जाता है. सिर्फ गुलकंद, छुआरा, तमाम ड्राई फ्रूट्स समेत तमाम माउथ फ्रेशनर और लौंग इलाइची जैसी चीजों को डालकर बनाया जाता है, जिस वजह से ये पान लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-chhote-lal-shop-25-variety-paan-in-karol-bagh-delhi-surpasses-banarasi-paan-local18-ws-kl-9663172.html







