Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

Ind vs Pak Asia Cup 2025: फाइनल में 2 भारतीय उधेड़ेंगे पाक गेंदबाजों की बखिया, इस बॉलर की फिरकी में फंसेंगे विरोधी! ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी


Last Updated:

Ind vs Pak Asia Cup 2025 फाइनल दुबई में खेला जाएगा. सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में शुभमन गिल, तिलक वर्मा और कुलदीप यादव चमक सकते हैं. ज्योतिष अनुसार भारत की जीत संभव है.

Ind vs Pak Asia Cup 2025: फाइनल में 2 भारतीय उधेड़ेंगे पाक गेंदबाजों की बखिया!इन खिलाड़ियों का किस्मत देगी पूरा साथ. (AI)

Ind vs Pak Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच आज यानी 28 सितंबर को है. यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों में कई ऐसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकते हैं. भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव भी पूरी तैयार के साथ अपनी टीम उतारेंगे. इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और तिलक वर्मा का बल्ला खूब चला है. वहीं, गेंदबाज कुलदीप यादव भी धमाकेदार फॉर्म में नजर आए हैं.

ज्योतिष जगत की मानें तो एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ग्रह-नक्षत्रों का असर रहेगा. खुशी की बात यह है कि टीम इंडिया पर इसका अनुकूल असर दिखाई दे रहा है. आइए जानते हैं कि, एशिया कप के फाइनल में कौन से खिलाड़ियों चलेगा बल्ला और किस गेंदबाज की फिरकी में फंसेंगे विरोधी-

एशिया कप के फाइनल में ग्रहों का शुभ संकेत

नोएडा के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि,  भारतीय समय के अनुसार रात 8:00 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच फाइनल मैच आरंभ होगा. अगर 8:00 की कुंडली के अनुसार देखा जाए तो मेष लग्न की कुंडली बन रही है. शुक्र केतु जो पंचम भाव में बैठे हैं. सूर्य बुध छठे भाव में, मंगल सप्तम भाव में, चंद्रमा अष्टम भाव में, राहु एकादशी और शनि 12वें घर में विराजमान है. ऐसी अवस्था में अगर देखा जाए तो शुक्र केतु और राहु की स्थिति दर्शाती है. इसलिए यह मैच कई जगहों पर सांस रोकने वाला हो सकता है. लेकिन, अंतत: जीत भारत की होती हुई दिखाई दे रही है. क्योंकि, गुरु और मंगल की स्थिति भारत की जीत को पूर्ण रूप से दर्शाती है.

ये खिलाड़ी उधेड़ेंगे पाक गेंदबाजों की बखिया

एशिया कप के फाइनल में शुभमन गिल और तिलक वर्मा का बल्ला खूब चमकने वाला है. ये दोनों की खिलाड़ी ग्रहों के सितारों में प्रबल हैं. बता दें कि, इन दोनों खिलाड़ियों के मंगल और गुरु की स्थिति एक अच्छी और मजबूत स्थिति में है. उनकी इनिंग भारत को बड़ी जीत की ओर इशारा करती दिख रही है. वहीं, अभिषेक शर्मा की कुंडली वृषभ लग्न की है. साथ ही, शनि-केतु इनके छठवें घर में है. जब यह स्थिति होती है तो यह बहुत आक्रामकता देता है, जिससे इंसान कई बार अपनी मूल को न समझते हुए जल्दबाजी कर बैठता है. ऐसे में उनको विशेष सावधानी की जरूरी है.

पाक बल्लेबाजों को गुगली से छकाएंगे कुलदीप-बुमराह

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, केतु का प्रभाव भी कुलदीप के चेहरे पर साफ दिख रही है. ऐसे में उनकी गेंद को पढ़ने में कोई भी कामयाब नहीं हो पाएगा. वहीं, जसप्रीत बुमराह पर भी मां भवानी की कृपा होने वाली है. इसी वजह से टीम इंडिया को एक अप्रत्याशित कामयाबी मिलेगी.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Ind vs Pak Asia Cup 2025: फाइनल में 2 भारतीय उधेड़ेंगे पाक गेंदबाजों की बखिया!

Hot this week

Topics

Mercury in 12th house। बुध बारहवें भाव में प्रभाव

Mercury In 12th House: जन्म कुंडली में बुध...

Why Krishna forgave Shishupal 100 crimes। कृष्ण और शिशुपाल कहानी

Mahabharat Facts: महाभारत सिर्फ एक युद्ध की कहानी...

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img