Garam Masala Tips: खाना बनाना सिर्फ सब्जी और दाल बनाने तक सीमित नहीं है. मसाले ही आपके खाने को खास बनाते हैं और उसका स्वाद तय करते हैं. इसमें सबसे खास मसाला है गरम मसाला, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे सब्जी में सही टाइमिंग पर डालना कितना जरूरी है? गलत समय पर डालें तो सब्जी का स्वाद फीका या कड़वा हो सकता है. गरम मसाला कई तरह के मसालों का मिश्रण होता है-दालचीनी, लौंग, बड़ी इलायची, जायफल, तेजपत्ता जैसी खुशबूदार चीजें इसमें होती हैं, ये सिर्फ स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि खाने में गर्माहट और शरीर को ताजगी देने के लिए भी जरूरी हैं. इस लेख में हम बताएंगे कि गरम मसाला डालने का सही समय कब है, कैसे डालें और किन सब्जियों में इस्तेमाल करें.
सब्जी में गरम मसाला हमेशा आखिर में डालना चाहिए. जब सब्जी लगभग पक जाए, तब ही इसकी एक चुटकी डालें, अगर इसे जल्दी डाल दिया जाए और ज्यादा पकाया जाए, तो खुशबू उड़ जाती है और स्वाद फीका पड़ जाता है. सही समय पर डालने से सब्जी में जादुई स्वाद और खुशबू बनी रहती है.
गरम मसाला कैसे डालें
1. गैस धीमी करें और सब्जी पूरी तरह से पकने के बाद गरम मसाला डालें.
2. डालने के बाद 1–2 मिनट तक ढक्कन ढककर हल्की आंच पर पकाएं.
3. इसके बाद गैस बंद कर दें और परोसें.
इस तरीके से गरम मसाला अपनी पूरी खुशबू और स्वाद सब्जी में छोड़ देता है.
गरम मसाला कब नहीं डालना चाहिए
1. सब्जी बनाते समय शुरुआत में गरम मसाला डालना सही नहीं है.
2. ज्यादा पकाने से अरोमा खत्म हो जाता है और बेमतलब की गर्माहट आ जाती है.
3. तड़के में भी सीधे डालना ठीक नहीं, इससे स्वाद का बैलेंस बिगड़ सकता है.
किन सब्जियों में डालना चाहिए
गरम मसाला उन सब्जियों में डालें जिनमें गहराई और जायके की जरूरत हो.
1. सूखी सब्जियां जैसे मिक्स वेज, भिंडी, आलू की सब्जी
2. ग्रेवी वाली सब्जियां जैसे पनीर मक्खनी, कढ़ी पकोड़ा
3. नॉन वेज रेसिपीज़ में भी स्वाद बढ़ाने के लिए

किन सब्जियों में नहीं डालना चाहिए
कुछ सब्जियों का स्वाद हल्का, मीठा या ठंडा होता है, ऐसे में गरम मसाला डालने से स्वाद बिगड़ सकता है.
-लौकी, तोरई
-साग
-गाजर या हल्की स्वाद वाली सब्जियां
इन सब्जियों में गरम मसाले की जरूरत नहीं होती.
ध्यान रखने योग्य बातें
1. गरम मसाला हमेशा थोड़ी मात्रा में डालें, लगभग आधा से 1 छोटा चम्मच पर्याप्त होता है.
2. दूसरे मसालों के साथ ज्यादा प्रयोग न करें, जैसे लौंग या काली मिर्च, क्योंकि इससे स्वाद संतुलित नहीं रहेगा.
3. हमेशा सब्जी के पकने के ठीक पहले डालें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-sabji-me-kab-dalna-chahiye-garam-masala-follow-simple-tips-to-increase-taste-ws-ekl-9672703.html