Friday, November 21, 2025
23 C
Surat

Navratri 2025: कलश स्थापना पर बोए गए जौ के अंकुर बताते हैं शुभ और अशुभ के संकेत, यहां जानें कौन सा रंग क्या है बताता


Last Updated:

Faridabad News: नवरात्रि में बोए गए जौ के अंकुर शुभ-अशुभ संकेत बताते हैं. हरे और सफेद अंकुर समृद्धि व सफलता का संकेत हैं.

Local18

नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ जौ बोए जाते हैं. माना जाता है कि मां दुर्गा की पूजा के दौरान ये अंकुरित होकर आने वाले समय के शुभ-अशुभ संकेत बताते हैं और साधना की सफलता का भी आभास कराते हैं.

Local18

अगर जौ धुएं जैसे रंग में अंकुरित होते हैं, तो इसे परिवार में कलह और मतभेद का संकेत माना जाता है. इस शकुन से घर-परिवार में मनमुटाव बढ़ने और रिश्तों में तनाव की स्थिति बन सकती है.

Local18

जौ के काले अंकुर शुभ नहीं माने जाते. यह संकेत देते हैं कि पूरे वर्ष निर्धनता, आर्थिक संकट और अभाव का समय रहने वाला है. ऐसे समय में परिवार को धैर्य और सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए.

Local18

अगर जौ बिल्कुल नहीं उगते, तो इसे बड़ा अशुभ माना जाता है. यह कार्यों में लगातार बाधाएं आने और परिवार में किसी आकस्मिक संकट या मृत्यु की संभावना का संकेत माना जाता है.

Local18

यदि जौ के अंकुर लाल या रक्त वर्ण के दिखाई दें तो यह रोग, व्याधि और शत्रु भय का संकेत माना जाता है. ऐसे समय में साधक को मां दुर्गा से विशेष आराधना कर सुरक्षा और स्वास्थ्य की कामना करनी चाहिए.

Local18

हरे अंकुर सबसे शुभ माने जाते हैं. यह धन अन्न, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक हैं. हरे अंकुर का उगना मां दुर्गा की कृपा का स्पष्ट संकेत है और यह बताता है कि साधना पूर्ण रूप से सफल हुई है.

Local18

सफेद अंकुरित जौ अत्यंत शुभकारी माने जाते हैं. यह साधक की अभिष्ट सिद्धि, आध्यात्मिक उन्नति और ईश्वर की विशेष कृपा का संकेत देते हैं. सफेद अंकुर आने वाले वर्ष में शांति, सुख और समृद्धि का प्रतीक माने जाते हैं.

Local18

अगर अंकुर आधे हरे और आधे पीले होते हैं तो यह मिश्रित संकेत है. पहले कार्यों में सफलता मिलेगी लेकिन बाद में हानि की स्थिति बन सकती है. इसलिए ऐसे समय में सावधानी और धैर्यपूर्वक निर्णय लेना जरूरी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

कलश स्थापना पर बोए गए जौ के अंकुर बताते हैं शुभ-अशुभ संकेत, जानें इसका महत्व

Hot this week

never keep these 5 broken things in your house it brings bad luck | ghar mein tuti chije rakhna chahiye ya nahi | do...

Last Updated:November 21, 2025, 10:42 ISTBroken Things Bring...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img