आवश्यक सामग्री
उबले आलू – 2 (मध्यम आकार के, मैश किए हुए)
हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
हरा धनिया – 2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
मूंगफली – 2 बड़े चम्मच (भुनी और कुटी हुई, चाहें तो डालें)
बनाने की विधि
अब कड़ाही में तेल गरम करें. तेल गरम होने पर हाथ या चम्मच से थोड़े-थोड़े मिश्रण के गोले डालें और मध्यम आंच पर सुनहरा भूरा होने तक तलें. सभी पकौड़ियों को पलट-पलट कर कुरकुरी होने तक तल लें.
गरमा-गरम पकौड़ियों को निकालकर टिश्यू पेपर पर रखें, ताकि अतिरिक्त तेल सोख जाए. इन्हें दही या फिर हरी चटनी के साथ परोसें. चाहें तो साधारण आलू की सब्जी और दही के साथ भी खा सकते है.
कुट्टू की पकौड़ी व्रत में स्वाद और ऊर्जा का बेहतरीन मेल है. इसमें आलू और मूंगफली डालने से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. इसे बनाना आसान है और खासतौर पर शाम के समय यह उपवास रखने वालों के लिए बढ़िया स्नैक साबित होता है. अगर आप नवरात्रि या किसी भी उपवास में कुछ स्वादिष्ट और जल्दी बनने वाला खाना चाहते हैं तो कुट्टू की पकौड़ी जरूर ट्राई करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-kuttu-aate-ki-pakodi-recipe-navratri-vrat-special-food-local18-ws-l-9663183.html







