कन्नौज का यह प्राचीन माता क्षेमकली मंदिर अपनी अद्भुत मान्यताओं और रहस्यमयी इतिहास के लिए प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि इस मंदिर में आज तक स्थायी छत नहीं लग पाई, क्योंकि आकाश मार्ग से माता की दिव्य शक्ति प्रतिमा में प्रवेश करती है और छत अपने आप टूट जाती है. भक्त यहां संतान सुख, व्यापार में वृद्धि और असाध्य रोगों से मुक्ति के लिए दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं और माता की असीम कृपा का अनुभव करते हैं.
