Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

जोड़ों का दर्द, खांसी-जुकाम, वायरल बुखार में राहत दिलाए हरसिंगार, जानिए इसके अनगिनत चमत्कारिक फायदे


Last Updated:

Night Flowering Jasmine Benefits: हरसिंगार, जिसे पारिजात या नाइट जैस्मिन भी कहा जाता है, आयुर्वेद में एक चमत्कारिक औषधि के रूप में जाना जाता है. यह पौधा खांसी, जुकाम, जोड़ों के दर्द, वायरल बुखार जैसे डेंगू और मलेरिया, त्वचा की समस्याओं, पाचन विकारों और कई अन्य बीमारियों में राहत देने में मदद करता है. बलिया के आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. वंदना उपाध्याय की सलाह के अनुसार, हरसिंगार का सही उपयोग स्वास्थ्य को मजबूत करता है और कई बीमारियों से बचाव करता है.

Night Flowering Jasmine Benefits: आयुर्वेद में हरसिंगार के अनेकों फायदे हैरान करने वाले बताए गए हैं. यह पौधा किसी संजीवनी से कम नहीं है. इसे पारिजात या नाइट जैस्मिन के नाम से भी जाना जाता है. यह एक ऐसा पौधा है, जो न केवल धार्मिक है, बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर है. आयुर्वेद में तो हरसिंगार को कई बीमारियों के इलाज में उपयोगी माना गया है. हरसिंगार की पत्तियां, फूल और यहां तक कि छाल भी स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी और गुणकारी हैं.

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, नगर बलिया की (एमडी मेडिसिन) चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना उपाध्याय ने कहा, ‘हरसिंगार इम्युनिटी पावर बढ़ाने में बहुत लाभकारी है. इसके पत्तों से बना काढ़ा यानी चाय खांसी, जुकाम और गले की खराश में राहत देता है. वहीं गठिया और जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों के लिए भी यह रामबाण की तरह काम करता है. हरसिंगार की पत्तियों का तेल या काढ़ा सूजन और दर्द को कम करने में प्रभावी माना जाता है.’

हरसिंगार खासकर डेंगू, बुखार, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी वायरल गंभीर बीमारियों में अत्यंत गुणकारी है. इसमें प्राकृतिक दर्द राहत जैसे अनेकों गुण होते हैं, जो बुखार और शरीर के दर्द से बचाव करते हैं. इसके अलावा, हरसिंगार में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे दाद, खुजली, फोड़े-फुंसी जैसी समस्याओं के इलाज में रामबाण हैं.

हरसिंगार घाव को भरने और ठीक करने में सक्षम है. इसकी पत्तियों का पेस्ट एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है, जिससे घाव जल्दी भर जाते हैं. बालों की समस्याओं जैसे झड़ना या कमजोर होने में हरसिंगार बहुत कारीगर है. हरसिंगार पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है. इसका काढ़ा कब्ज और अन्य आंतों के विकारों में राहत देता है. यह हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है.

हरसिंगार की 5 से 6 पत्तियों को पानी में उबालकर काढ़ा बना लें, इसे सुबह खाली पेट पिया जा सकता है. चाहें तो फूलों की चाय बनाकर भी उपयोग कर सकते हैं. पत्तियों का रस सरसों के तेल में मिलाकर मालिश करने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है. यानी कुल मिलाकर उक्त औषधि के सही सेवन से अनेक रोगों को जड़ से खत्म किया जा सकता है, बशर्ते आयुर्वेद एक्सपर्ट से सलाह लेना बहुत जरूरी होता है.

authorimg

राहुल गोयल

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जोड़ों का दर्द, खांसी-जुकाम में राहत दिलाए हरसिंगार, जानिए इसके फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-night-flowering-jasmine-countless-miraculous-benefits-in-hindi-local18-9676342.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 29 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 29, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Chhola Bhuja by Shambhu Sahni street food recipe samastipur

Last Updated:September 28, 2025, 23:47 ISTSamastipur Famous Chhola...

Vastu rules for Grih Pravesh in Navratri

Last Updated:September 28, 2025, 16:13 ISTNavratri Griha Pravesh...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img