Wednesday, November 19, 2025
30 C
Surat

Navratri 2025 : रामपुर का ये जादुई मंदिर, जहां भर जाती है सूनी गोद, मुकदमों से छुटकारा, लौट आते हैं लापता लोग


Last Updated:

Rampur Temple : इस मंदिर में 53 साल से पुजारी पंडित रविराज स्वरूप भटनागर इन चमत्कारों की पुष्टि करते हैं. यहां दिल्ली, हरियाणा, बरेली, मुरादाबाद और पीलीभीत से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस मंदिर में देवी के दर्शन साल में केवल दो बार होते हैं.

रामपुर. यूपी मंदिरों का प्रदेश है. यहां कई मंदिर चमत्कारी माने गए हैं. रामपुर की तहसील बिलासपुर की डेम कॉलोनी में स्थित दुर्गा भवानी मंदिर भी ऐसा ही है. ये अपनी चमत्कारी शक्ति के लिए मशहूर है. यहां आने वाले भक्तों का मानना है कि माता रानी के दरबार में माथा टेकने के बाद उनकी हर मनोकामना पूरी होती है. कोई संतान सुख पाता है तो किसी का बिखरा घर फिर से बस जाता है. Bharat.one से बात करते हुए इस मंदिर में दर्शन करने आईं श्रद्धालु बलजीत कौर बताती हैं कि 7 सालों से उनकी बहू के संतान न होने के बाद जब वे नवमी के दिन माता के दरबार आईं तब जाकर उनकी बहू की गोद भरी. पुत्र की प्राप्ति हुई.

2.5 हजार से ज्यादा घरों में गूंजी किलकारी

जगजीत कौर बताती हैं कि माता रानी ने उनके जेठ की बहू की गोद भरी. सुनीता नाम की महिला तो यहां तक दावा करती हैं कि उनके पति घर छोड़कर चले गए थे, जो माता की कृपा से लौट आए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक करीब ढाई हजार से ज्यादा महिलाओं को यहां आशीर्वाद मिला है और उनके घर संतान की किलकारियां गूंजी हैं. जो महिलाएं बेटे की चाह रखती हैं, वे माता के दरबार में गांठ बांधकर जाती हैं. विश्वास है कि उनकी यह मनोकामना पूरी भी होती है.

साल में सिर्फ दो बार दर्शन

पंडित रविराज स्वरूप भटनागर पिछले 53 साल से इस मंदिर में सेवा दे रहे हैं. वे बताते हैं कि यहां न केवल महिलाएं संतान सुख लेकर लौटती हैं बल्कि ऐसे लोग भी आते हैं जिनके मुकदमे कोर्ट में फंसे रहते हैं. माता के आशीर्वाद से अक्सर उन मुकदमों में जीत मिल जाती है. दिल्ली, हरियाणा, बरेली, मुरादाबाद और पीलीभीत जैसे शहरों से भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां देवी दुर्गा के दर्शन साल में केवल दो बार चैत्र और शारदीय नवरात्र में होते हैं. इन नौ दिनों में मंदिर का वातावरण बेहद खास होता है.

authorimg

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

इस मंदिर में भर जाती है सूनी गोद, मुकदमों से छुटकारा, लौट आते हैं लापता लोग

Hot this week

Topics

Amavasya donation benefits। मार्गशीर्ष अमावस्या पर ये वस्तुएं करें दान

Donate On Amavasya: हिंदू पंचांग में अमावस्या तिथि...

Natural remedy for tooth pain। दांत दर्द का घरेलू उपाय

Teeth Care Tips: आजकल के समय में दांतों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img