Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

aaj ka Vrishchik rashifal 29 September 2025 Scorpio horoscope in hindi


Last Updated:

Aaj ka Vrishchik Rashifal 29 September: 29 सितंबर 2025 को वृश्चिक राशि वालों को धन लाभ के योग हैं, पर दांपत्य जीवन में तनाव संभव है. डॉ. कुणाल कुमार झा ने सफेद वस्त्र, दान और पाठ के उपाय बताए हैं.

दरभंगाः 29 सितंबर 2025 दिन सोमवार वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा? आपकी राशि के लिए आज का दिन शुभकारक रहेगा या अशुभकारक? क्या कहती है ग्रहों की चाल और कैसे पाएं दोषों से मुक्ति? इस पर विस्तृत जानकारी दे रहे हैं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉक्टर कुणाल कुमार झा. आज की ज्योतिषीय गणना और फल डॉ.कुणाल कुमार झा बताते हैं कि 29 सितंबर 2025 को वृश्चिक राशि वालों के लिए ग्रह स्थिति कुछ इस प्रकार है.

शुभ योग: धन लाभ के प्रबल संकेत
आज वृश्चिक राशि के जातकों को कहीं न कहीं से धन का लाभ अवश्य होगा.
धन आगमन: द्वितीय भाव में चंद्रमा और लाभ भाव में सूर्य की अनुकूलता के कारण धन आगमन का प्रबल योग बन रहा है.
शुभ समाचार: बुध के लाभ भाव में होने के कारण अनेक प्रकार के शुभ समाचार (शोक कारक योग) प्राप्त होने के योग भी हैं.
अशुभ योग: क्लेश और विरोधाभास
धन लाभ के साथ-साथ आज आपको निजी और दांपत्य जीवन में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
पारिवारिक तनाव: बृहस्पति के अष्टम भाव में और मंगल के व्यय भाव में होने के कारण दांपत्य जीवन में विरोधाभास और क्लेश उत्पन्न हो सकता है.
अन्य समस्याएं: संतान के साथ कहा-सुनी हो सकती है और आपको अंतरघात करने वाले शत्रुओं की वृद्धि महसूस होगी. आप मानसिक रूप से शोकाकुल भी रह सकते हैं.

अशुभता दूर करने के लिए अचूक उपाय
ग्रहों के दोष को शांत करने और अशुभ तत्वों में कमी लाने के लिए डॉ. झा वृश्चिक राशि के जातकों को ये उपाय करने की सलाह देते हैं.
वस्त्र धारण: सोमवार का दिन होने के कारण आज सफेद रंग का वस्त्र धारण करें.
ब्राह्मण को दान: दही, चांदी, कपूर, शंख, और अरवा चावल को सफेद कपड़े में बांधकर किसी ब्राह्मण को दान में दें.
धार्मिक पाठ: दुर्गा सप्तशती का संपूर्ण पाठ करें. यदि संपूर्ण पाठ संभव न हो, तो कम से कम चतुर्थ अध्याय और एकादश अध्याय का पाठ अवश्य करें. वाल्मीकि कृत सुंदरकांड का पाठ करने से भी शुभ तत्वों की प्राप्ति होगी और अशुभता में कमी आएगी. इन उपायों को अपनाकर वृश्चिक राशि के जातक आज के दिन की नकारात्मकताओं को कम कर सकते हैं और लाभ को अधिकतम कर सकते हैं.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

वृश्चिक राशि वालों को धन लाभ का प्रबल योग, मगर दांपत्य जीवन में क्लेश का खतरा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-29-september-scorpio-horoscope-in-hindi-dhan-labh-yog-local18-ws-el-9675463.html

Hot this week

Topics

Chhola Bhuja by Shambhu Sahni street food recipe samastipur

Last Updated:September 28, 2025, 23:47 ISTSamastipur Famous Chhola...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img