Monday, September 29, 2025
24.9 C
Surat

shardiya navratri maha saptami maa kalratri puja 2025 Panchang : Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 29 September 2025 | आज मां कालरात्रि की पूजा, पंडालों में देवी की आंखों से हटेगी पट्टी, पंचांग से जानें शुभ व अशुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 29 September 2025: आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. शारदीय नवरात्रि की महासप्तमी तिथि पर जहां सरस्वती आह्वान का विधान है, वहीं यह तिथि मां कालरात्रि की पूजा के लिए भी विशेष मानी जाती है. मां कालरात्रि का यह स्वरूप भक्तों के भय, भूत-प्रेत, ग्रह-बाधा, तंत्र-दोष और अकाल मृत्यु के भय को नष्ट करता है. साथ ही शनि, राहु और केतु से उत्पन्न कष्ट इस दिन की पूजा से शांत होते हैं. शारदीय नवरात्रि जब सोमवार से जुड़ती है, तब उसका प्रभाव और भी विशेष हो जाता है. नवरात्र में जप-तप, व्रत, दान करने से साधक के कर्म शुद्ध होते हैं, ग्रह दोष शांत होते हैं और समृद्धि प्राप्त होती है.

आज सोमवार का दिन भी है इसलिए आज शिव और शक्ति पूजा अर्चना भी की जाएगी. शिव-पार्वती की संयुक्त उपासना करें, दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ महामृत्युंजय मंत्र का जप विशेष लाभकारी है. मानसिक शांति के लिए शिवलिंग पर जल और दूध से अभिषेक करें और देवी को सफेद पुष्प और मिठाई (विशेषकर दूध से बनी) का भोग लगाएं. शारदीय नवरात्रि में अगर सोमवार आता है तो वह दिन चंद्रमा और देवी गौरी का विशेष आशीर्वाद देने वाला होता है. यह साधना साधक के जीवन में संतुलन (शिव का तत्त्व) और शक्ति (देवी का तत्त्व) दोनों का समावेश करती है. पंचांग से जानते हैं नवरात्रि के सातवें दिन का शुभ मुहूर्त, योग, सूर्योदय, सूर्यास्त, राहुकाल, दिशाशूल, चंद्रोदय, चंद्रास्त, आदि.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 29 सितंबर 2025
आज की तिथि- सप्तमी – 04:31 पी एम तक, उसके बाद अष्टमी तिथि
आज का नक्षत्र- मूल – पूर्ण रात्रि तक
आज का करण- वणिज – 04:31 पी एम तक, विष्टि – 05:23 ए एम, 30 सितंबर तक, फिर बव
आज का योग- सौभाग्य – 01:01 ए एम, 30 सितंबर तक, फिर शोभन योग
आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- धनु राशि

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:14 ए एम
सूर्यास्त- 06:10 पी एम
चन्द्रोदय- 12:53 पी एम
चन्द्रास्त- 10:54 पी एम

आज के शुभ योग और मुहूर्त 29 सितंबर 2025
ब्रह्म मुहूर्त: 04:38 ए एम से 05:26 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:48 ए एम से 12:36 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:11 पी एम से 02:59 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 06:10 पी एम से 06:34 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:48 पी एम से 12:36 ए एम, 30 सितंबर

शिववास: भोजन में – 04:31 पी एम तक, उसके बाद श्मशान में.

आज के अशुभ मुहूर्त 29 सितंबर 2025
राहुकाल: 07:43 ए एम से 09:13 ए एम
यमगण्ड: 10:42 ए एम से 12:12 पी एम
आडल योग: पूरे दिन
गुलिक काल: 01:41 पी एम से 03:11 पी एम
दुर्मुहूर्त: 12:36 पी एम से 01:24 पी एम
भद्रा: 04:31 पी एम से 05:23 ए एम, 30 सितंबर
दिशाशूल: पूर्व

Hot this week

Love horoscope today 29 September 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 29 सितम्बर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...

Topics

Love horoscope today 29 September 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 29 सितम्बर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img