Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि में राशि के अनुसार करें ये उपाय, माता रानी होंगी प्रसन्न, सालभर होगी धनवर्षा!


अयोध्या: पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम है. माता रानी की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना कर भक्त माता रानी से अपनी मन्नत मांग रहे हैं. नवरात्रि का पर्व चल रहा है और मान्यता भी है कि नवरात्रि के दौरान माता रानी अपने भक्तों के बीच रहती है. ऐसी स्थिति में नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन अगर आप माता रानी को उनकी प्रिय वस्तु का भोग लगाते हैं या फिर ज्योतिष शास्त्र के द्वारा राशि के अनुसार कुछ दान करते हैं, तो ऐसा करने से माता रानी बेहद प्रसन्न होती हैं और जीवन में धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होते हैं. साथ ही माता रानी का आशीर्वाद भी बना रहता है. ऐसी स्थिति में चलिए जानते हैं कि राशि के अनुसार अष्टमी तिथि के दिन किन वस्तुओं का दान करना चाहिए.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैसे तो सभी लोगों पर भगवती की विशेष कृपा रहती है. अगर नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन राशि अनुसार कुछ दान किया जाए, तो माता रानी अपने भक्तों पर बेहद प्रसन्न होती हैं. ऐसी स्थिति में मेष राशि के जातक को लाल रंग के वस्तु माता रानी को अर्पित करने चाहिए. लाल सामानों को दान करना चाहिए. नवरात्रि की अष्टमी तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस वर्ष 30 सितंबर को अष्टमी तिथि है.

मेष राशि
मेष राशि के जातक को नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन गुड़  का दान करना चाहिए. चने का भोग लगाना चाहिए. कन्याओं को लाल चुनरी अर्पित करनी चाहिए.

वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि के जातक को लाल फूल सिंदूर, लाल वस्त्र माता रानी को अर्पित करने चाहिए. साथ ही लाल चुनरी का दान करना चाहिए. लाल वस्त्र दान करें .

वृषभ राशि 
वृषभ राशि के जातक को सफेद मिष्ठान्न का भोग लगाना चाहिए .कन्याओं को सफेद रुमाल दान करना चाहिए.

तुला राशि 
तुला राशि के जातक को कपूर अगरबत्ती धूप इत्र माता रानी के समक्ष जलाना चाहिए .इसके बाद चावल दही चीनी दूध आदि का दान करना चाहिए .

मिथुन राशि 
मिथुन राशि के जातक को अष्टमी तिथि के दिन कन्याओं को हरा कपड़ा दान करना चाहिए. हरा फल का भोग लगाना चाहिए .

कन्या राशि 
कन्या राशि के जातक को हरी दाल का दान करना चाहिए. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है .

कर्क राशि 
कर्क राशि के जातक को अष्टमी तिथि के दिन खीर का भोग लगाना चाहिए. सफेद कपड़ा दूध दही चावल चीनी का दान करना चाहिए .

सिंह राशि 
सिंह राशि के जातक को अष्टमी तिथि के दिन लाल मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए. कन्याओं को फूल भेंट करना चाहिए. लाल वस्त्र चंदन शहर सोना तांबा आज का दान करना चाहिए .

धनु राशि 
धनु राशि के जातक को अष्टमी तिथि के दिन पीले मिठाई का भोग लगाना चाहिए. कन्याओं को शिक्षा संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए .

मीन राशि 
मीन राशि के जातक के लिए चने की दाल धार्मिक पुस्तक दान करना चाहिए. माता रानी को पीला फूल अर्पित करना चाहिए .

मकर राशि 
मकर राशि के जातक के लिए अष्टमी तिथि के दिन माता रानी को हवा का भोग लगाना चाहिए .कन्याओं को नीला कपड़ा दान करना चाहिए .

कुंभ राशि 
कुंभ राशि के जातक के लिए मां भगवती को चने के हवा का भोग लगाना चाहिए इस दिन लोगों को चने की दाल काली सरसों तेल का दान करना चाहिए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/shardiya-navratri-2025-dan-ashtami-donation-by-zodiac-pleases-mata-rani-local18-ws-l-9677665.html

Hot this week

करेले का अचार रेसिपी और फायदे जानें, डायबिटीज़ में लाभकारी.

Food, हम सभी खाने का स्वाद बढ़ाने के...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img