Monday, September 29, 2025
25.4 C
Surat

Eye Care Tips: अंधेपन तक ले जा सकती है आंखों की ये बीमारी! एक्सपर्ट से जानें लक्षण और बचाव के तरीके


Last Updated:

Glaucoma Eye Disease Symptoms and Treatment: आंखों की एक गंभीर समस्या, जिसे ग्लूकोमा कहा जाता है, धीरे-धीरे दृष्टि हानि और अंधापन का कारण बन सकती है. आगरा के नेत्र रोग विशेषज्ञ के अनुसार समय रहते इसके लक्षण पहचान कर इलाज कराना बेहद जरूरी है. इस खबर में हम आपको ग्लूकोमा के लक्षण, कारण और बचाव के बारे में बताएंगे.

आगरा: आंखों की एक खतरनाक बीमारी, जिसे आम भाषा में ‘काला मोतिया’ और चिकित्सा भाषा में ग्लूकोमा कहा जाता है, आज तेजी से बढ़ती जा रही है. आगरा के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशान यादव ने (Kala Motiya) इस बीमारी को लेकर लोगों को चेतावनी दी है. उन्होंने बताया कि समय रहते इसका इलाज न कराने पर यह अंधापन तक का कारण बन सकती है.

काला पानी क्या है
डॉ. ईशान यादव के अनुसार काला पानी (काला मोतिया) आंख के अंदर तरल पदार्थ के जमा होने से होने वाले बढ़े हुए दबाव का परिणाम है. यह दबाव ऑप्टिक तंत्रिका (आंख की नस) को नुकसान पहुंचाता है, जिससे धीरे-धीरे दृष्टि कम होती है और कई मामलों में अंधापन हो सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इसके लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नज़दीकी नेत्र विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए. थोड़ी सी लापरवाही इस बीमारी को विकराल रूप दे सकती है. समय पर इलाज मिलने पर इसे रोका जा सकता है, अन्यथा इसका उपचार जटिल हो जाता है.

काला पानी के लक्षण
डॉ. यादव के अनुसार काला पानी को कुछ खास लक्षणों से पहचाना जा सकता है. लगातार आंखों में दर्द रहना, आंखों का लाल होना, दृष्टि में कमी आना और बार-बार चश्मे का नंबर बदलना काला पानी या ग्लूकोमा की मुख्य पहचान है. इसके अलावा काला पानी जैनेटिक कारणों से भी हो सकता है. यदि माता-पिता में किसी को यह समस्या रही है तो बच्चों में भी इसकी संभावना बढ़ जाती है. इसीलिए किसी भी लक्षण दिखने पर तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए. समय रहते इलाज कराना इस बीमारी को नियंत्रित करने का सबसे प्रभावी तरीका है.

काला पानी किसी भी उम्र में हो सकता है
ग्लूकोमा किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है, हालांकि 40 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों में इसके केस अधिक पाए जाते हैं. डॉ. यादव ने बताया कि यह नवजात बच्चों में भी देखा गया है, इसलिए उम्र की कोई सीमा तय नहीं की जा सकती. समय-समय पर आंखों की जांच कराना आंखों की सुरक्षा के लिए जरूरी है.

authorimg

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अंधेपन तक ले जा सकती है आंखों की ये बीमारी! एक्सपर्ट से जानें लक्षण और बचाव


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-glaucoma-kala-motiya-eye-disease-symptoms-treatment-prevention-tips-by-expert-local18-9679562.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 30 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 30, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img