Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

Dussehra Astrological remedies। दशहरा के 5 सरल उपाय


Last Updated:

Dussehra 2025 Upay: कुछ सरल उपायों को अपनाकर आप इस दशहरे अपने घर में सुख, शांति और समृद्धि ला सकती हैं. इन ज्योतिष उपायों से न केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक साकार होता है, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली भी बनी रहती है.

दशहरे पर करें 5 आसान उपाय, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, घर में आएगी सुख-शांतिदशहरा के 5 सरल उपाय

Dussehra 2025 Upay: दशहरा का त्योहार हर साल देशभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन रावण के पुतले जलाने की परंपरा है और यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दशहरा का दिन बेहद शुभ होता है और इस दिन किए गए काम कई गुना फल देते हैं. इसलिए अगर आप इस दिन कुछ आसान ज्योतिष उपाय अपनाएं, तो घर में खुशहाली और समृद्धि बनी रह सकती है. इन उपायों से न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, बल्कि घर में सुख-शांति, धन और स्वास्थ्य की वृद्धि भी होती है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, दशहरे के दिन विशेष ज्योतिष उपायों का पालन करने से परिवार में स्थिरता, आर्थिक तरक्की और सकारात्मकता का संचार होता है, अगर आप भी अपने घर में इन उपायों को अपनाएंगी तो न सिर्फ घर का माहौल बदल सकता है, बल्कि जीवन में खुशहाली और सफलता के रास्ते खुल सकते हैं.

1. गोबर के उपले बनाकर पूजन करें
दशहरे के दिन सुबह स्नान कर साफ कपड़े पहनें और मंदिर की सफाई करें. इसके बाद गाय के गोबर से छोटे-छोटे उपले बनाएं और उनके ऊपर पीले फूल चढ़ाएं. इसे घर में पूजन के लिए सजाएं और परिवार की खुशहाली की कामना करें. भारतीय परंपरा में गाय के गोबर को बेहद पवित्र माना जाता है. रात के समय इन उपलों का विशेष पूजन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक प्रभाव दूर रहते हैं.

2. मुख्य द्वार पर आम का तोरण लगाएं
घर का मुख्य द्वार ऊर्जा के प्रवेश का मुख्य स्थान माना जाता है. इसे हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. दशहरे के दिन आम के पत्तों का तोरण मुख्य द्वार पर लगाने से घर में समृद्धि और स्वास्थ्य का वास होता है. यह उपाय घर में सकारात्मक वातावरण बनाने और बुरी ऊर्जा को दूर रखने के लिए बेहद कारगर माना जाता है.

3. तिजोरी पर गोमती चक्र और श्रीयंत्र रखें
दशहरे के दिन घर की तिजोरी या पूजा स्थल पर 11 गोमती चक्र या श्रीयंत्र रखने से धन के योग बनते हैं. इसके साथ 5 कौड़ियां लाल कपड़े में बांधकर रखना भी शुभ माना जाता है. इस उपाय से घर में धन और ऐश्वर्य की वृद्धि होती है और आर्थिक स्थिरता आती है.

4. मुख्य द्वार पर नमक का पानी छिड़कें
नमक में ऊर्जा शुद्ध करने की अद्भुत शक्ति होती है. दशहरे के दिन मुख्य द्वार पर नमक के पानी का छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती. यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने और पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए बहुत प्रभावी है.

5. दशहरे की रात मां लक्ष्मी का विशेष पूजन
दशहरे की रात मां लक्ष्मी का पूजन करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन अगर आप मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाकर पूजन करें तो स्थायी सुख, ऐश्वर्य और धन की प्राप्ति होती है. रात के समय किया गया यह पूजन परिवार में खुशहाली और समृद्धि बनाए रखने में मदद करता है.

authorimg

Keerti Rajpoot

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

दशहरे पर करें 5 आसान उपाय, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, घर में आएगी सुख-शांति


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-dussehra-2025-upay-try-these-5-effective-and-simple-remedies-to-please-goddess-lakshmi-vijay-dashmi-ke-upay-ws-ekl-9681342.html

Hot this week

Topics

प्रेग्नेंसी में करवाचौथ व्रत के दौरान रखें ये जरूरी सावधानियां

Health, करवाचौथ का व्रत भारतीय संस्कृति में विवाहित...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img